Putrada Ekadashi 2023: श्रावण पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें ये 6 काम, हर मनोकामना होगी पूरी
Putrada Ekadashi Upay: सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन रात में जाग कर भजन-कीर्तन करना चाहिए. इस दिन किए गए उपाय फलदायी माने जाते हैं.

Sawan Putrada Ekadashi 2023: सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रावण पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है. यह एकादशी बहुत फलदायी मानी जाती है. श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत कल यानी 27 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन विधिपूर्वक पूजा-पाठ करने विष्णु भगवान की कृपा बरसती है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
श्रावण पुत्रदा एकादशी पर करें ये उपाय
- यह एकादशी सावन के महीने में पड़ती है. इसलिए इस दिन भगवान शिव और विष्णु का दूध से अभिषेक करना चाहिए. इस दिन दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का अभिषेक करने से विष्णु भगवान जल्द प्रसन्न होते हैं और हर मनोकामना पूरी करते हैं.
- इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले रंग के फूलों की माला पहनानी चाहिए. चंदन का तिलक श्रीहरि के मस्तक में लगाना विशेष फलदायी रहता है. मंदिर में या घर के पूजा स्थल पर कुछ देर तक भगवान का ध्यान लगाना चाहिए.
- संतान की खुशहाली चाहते हैं तो श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत के दिन ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. ऐसा करने से आपको भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
- भगवान श्रीकृष्ण भी विष्णु जी के अवतार हैं. इसलिए इस एकादशी के दिन पूजा करते समय संतान गोपाल मंत्र ‘ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते. देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:’ मंत्र का जाप करें. माना जाता है कि इस मंत्र के जाप से पुत्र प्राप्ति का योग बनता है.
- पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी की माला अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही भोलेनाथ को 108 बेलपत्र की माला चढ़ाएं. पुत्रदा एकादशी के दिन यह उपाय करने से व्यापार और नौकरी में जातक को अपार सफलता मिलती है.
- पुत्रदा एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से हर कार्य में सफलता मिलती है. इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना भी बेहद शुभ होता है.
ये भी पढ़ें
सावन पुत्रदा एकादशी क्यों मनाई जाती है? जानें यह पौराणिक कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL