Shani Dev, Sawan 2023, Shanivar Upay: शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. शनिवार के दिन कुछ उपाय और पूजन विधि से कर्मफलदाता शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनि महाराज यदि प्रसन्न हो जाएं तो कष्टों से मुक्ति मिलती है. शनि अपने भक्तों पर सदैव कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.


अधिकतर लोग शनि देव का नाम सुनकर घबरा जाते हैं, लेकिन शनि देव न्याय के देवता है. इसलिए भयभीत नहीं होना चाहिए, शनि के स्वभाव को समझना चाहिए. शनि देव भक्तन हितकारी हैं. शनि देव की पूजा अर्चना से कलेश दूर हो जाते हैं और जीवन में मंगल-बेला और तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. शनि देव जिसपर मेहरबान हो जाते हैं उनका जीवन सुख और शांति से भर जाता है. सावन के महीने में शनि देव को प्रसन्न और प्रभावित करने के कौन कौन से उपाय हैं? आइए जानते हैं-



सावन में शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय (Shani Ke Upay)



  • शनि देव की पूजा सूर्यास्त के बाद की जाती है. सावन के शनिवार को सूर्यास्त के बाद किसी ऐसे पीपल केवृक्ष के नीचे दीपक जलाएं जो किसी मंदिर में स्थित हो. मान्यता है कि ये उपाय आर्थिक परेशानियों से छुटकारा दिलाता है.

  • सावन के पहले शनिवार के दिन शनि देव को सरसों या तिल के तेल के साथ नीला पुष्प अर्पित करें. इसके पश्चात शनि चालीसा का पाठ करें. एक बात का ध्यान रखें कि पाठ करते वक्त शनि देव की मूर्ति की तरफ न देखें.

  • सावन शनिवार को पीपल के वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें. इस दिन गरीब और जरूरतमंदों की मदद करें. माना जाता है कि ऐसा करने से दीन-दरीद्रता दूर होती है.

  • सावन शनिवार के दिन आप अपने सामर्थ्यनुसार तेल का दान करें. सबसे पहले उल तेल में अपना चेहरा देखें उसके बाद उस तेल का दान कर दें

  • सावन के शनिवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करें और शिव चालीसा का पाठ करें. इसके अलावा हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाकर उनका चलीसा पढ़ने से भय, दुख, संकट से छुटकारा मिलता है और आर्थिक तंगी भी दूर होती है. 


ये भी पढ़ें - Lord Shiva: पैरों में कड़ा, रुद्राक्ष की माला, ये हैं भोलेनाथ के 10 शुभ प्रतीक, जानें हर एक का मतलब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.