Shani Puja: सावन का आखिरी शनिवार कल, इस योग में शिव पूजन से मिलेगी शनि दोष से मुक्ति
Shani Remedies: सावन में आने वाला शनिवार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन किए गए पूजा पाठ से शनि के दोष से जल्द छुटकारा मिलता है. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
Sawan Shaniwar 2023: सावन के महीने में आने वाले शनिवार के दिन का खास महत्व होता है. 26 अगस्त को सावन का आखिरी शनिवार है. इस दिन को शनि पर्व के नाम से भी जाना जाता है. शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए सावन के शनिवार का आखिरी दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भोलेनाथ के साथ-साथ शनि के कुछ उपाय करने से शनि देव के अशुभ असर में कमी आने लगती है. आइए जानते हैं कि सावन के अंतिम शनिवार के दिन आपको क्या उपाय करने चाहिए.
सावन के आखिरी शनिवार पर करें ये उपाय (Remedies Of Last Saturday of Sawan)
- सावन के आखिरी शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करना विशेष लाभकारी होता है. इस दिन जरुरतमंद लोगों को दान देने शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और उनके अशुभ प्रभाव में कमी आती है.
- सावन के शनिवार के दिन शिव पूजा विशेष फलदायी रहती है. इस दिन जरुरतमंद लोगों को कपड़े, जूते-चप्पल या अन्य जरूरी चीजों का दान देने से शनि दोष में कमी आती है. इस दिन रवियोग का संयोग भी है. इस शुभ संयोग में किए गए कार्य सफल होते हैं.
- सावन के महीने में आने वाले शनिवार के दिन शनि देव के अलावा हनुमानजी और भगवान नृसिंह की पूजा का भी विधान है. इनकी पूजा से दान का पुण्य फल और बढ़ता है. स्कंद पुराण के अनुसार, सावन महीने के शनिवार के दिन इन तीन देवताओं की पूजा से हर तरह की परेशानियां दूर होती हैं.
- सावन के शनिवार के दिन तेल से हनुमानजी और शनिदेव का खास अभिषेक करना चाहिए. इससे पितृदोष भी खत्म होता है. वहीं, भगवान नृसिंह की विशेष पूजा के बाद ब्राह्मणों को तिल से बना भोजन करवाना चाहिए. इससे हर मनोकामना पूरी होती है.
- भगवान शिव, शनिदेव के भी गुरु माने जाते हैं. शिवजी ने ही शनिदेव को न्यायाधीश का पद दिया था जिसके फलस्वरूप शनि देव मनुष्यों को कर्मों के अनुसार फल देते हैं. सावन के महीने में भगवान शिव के साथ साथ शनिदेव की उपासना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
- इस दिन भगवान शिव के अवतार पिप्पलाद, भैरव और रुद्रावतार हनुमान जी की पूजा से शनि के अशुभ असर में कमी आती है. इस दिन जरूरतमंदों को कपड़े, अन्न और जूते-चप्पल का दान करना चाहिए. इससे जाने-अनजाने में हुए पाप खत्म हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें
सिंह राशि में वक्री हुए बुध, समस्याओं से घिर सकता है इन राशियों का जीवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.