Shani Upay: सावन का शनिवार है बेहद खास, इन उपायों से शांत होता है शनि देव का प्रकोप
Shaniwar Upay: सावन का महीना शनि दोष दूर करने के लिए उत्तम माना जाता है. इस महीने किए गए कुछ उपायों से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.
Shani Dev Upay: सावन का महीना भोलेनाथ को बेहद प्रिय है. सावन के महीने में हर दिन का खास महत्व होता है. सावन के महीने में आने वाला शनिवार शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए अति उत्तम माना जाता है. भगवान शिव का शनि देव के साथ गहरा संबंध है. इसलिए सावन के शनिवार के दिन कुछ उपाय करने से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं. इस दिन किए गए उपायों से शनि का प्रकोप कम होता है.
शिव और शनि देव का संबंध
भगवान शिव को देवों का देव महादेव कहा जाता है. पुराणों के अनुसार शंकर भगवान ने शनि देव को अपने शिष्य के रूप में स्वीकार किया था. भगवान भोलेनाथ शनि देव के गुरु हैं. शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए भगवान शंकर की आराधना करना उत्तम माना जाता है. सावन का पावन महीना महादेव के साथ-साथ शनि देव को भी प्रसन्न करने का सर्वोत्तम मौका होता है.
सावन के शनिवार को रखें शनि संपत व्रत
जिस तरह सावन के हर सोमवार को भगवान शंकर के लिए व्रत रखा जाता है. उसी तरह सावन में शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए इस माह के हर शनिवार को शनि संपत व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने और विधिपूर्वक शनि देव की पूजा करने से शनि देव का प्रकोप शांत होता है और शनि के दोषों से मुक्ति मिलती है. इस व्रत को रखने से उत्तम आरोग्य की प्राप्ति होती है.
शनि दोष दूर करने के उपाय
सावन का महीना शनि दोष दूर करने के लिए उत्तम माना जाता है. इस महीने शनिवार का व्रत, हनुमान जी की आराधना, शनि मंत्र, शनि यंत्र और छायापात्र दान करने से शनि दोष शांत होता है. शनि कर्म भाव का स्वामी है इसलिए शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए हमेशा अच्छे कर्म पर जोर देना चाहिए. इस दिन काले कुत्तों और कौओं की सेवा करने से शनि देव का दुष्प्रभाव कम होता है.
ये भी पढ़ें
सावन का प्रदोष व्रत करने से बरसती है भोलेनाथ की कृपा, चंद्रमा भी होता है मजबूत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.