Sawan Shivratri 2023: सावन की शिवरात्रि आज, भूलकर भी ना करें ये गलतियां वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
Sawan Shivratri Puja: मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सावन की शिवरात्रि में शिव की आराधना करना उत्तम माना जाता है. इस दिन भक्तों पर शिव की विशेष कृपा बरसती है.
Sawan Shivratri Shubh Yog: 15 जुलाई यानी आज सावन माह की शिवरात्रि है. शिव भक्तों के लिए यह दिन बेहद खास होता है. आज के दिन शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मासिक शिवरात्रि देश भर में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है. मासिक शिवरात्रि में व्रत, उपवास रखने और भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करने से सभी मनोमनाएं पूरी होती हैं. इस दिन से जुड़े कुछ खास नियम हैं जिसका पालन जरूरी है. जानते हैं आज के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए.
शिवरात्रि के दिन ना करें ये काम
शिवरात्रि के दिन देर तक सोते समय ना रह जाएं. इस दिन दोपहर में भी नहीं सोना चाहिए. सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें. आज के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इससे पूजा का फल नहीं मिलेगा. सावन का शिवरात्रि पर हरे रंग के सूती कपड़े पहनकर भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए. अगर आपके पास हरे रंग के कपड़े नहीं हैं तो आप लाल, सफेद,पीला या फिर संतरी रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं.
सावन शिवरात्रि पर अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए. अगर आप व्रत-उपवास रख रहे हैं, तो संध्या आरती के बाद फलाहार करें. दिन के समय में भी फल ग्रहण कर सकते हैं. अगर आप व्रत नहीं भी कर रहे हैं तो भी आज के दिन गेहूं, चावल, दाल, या फिर कोई भी साबुत अनाज से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
आज के दिन तामसिक भोजन गलती से भी ना करें. सावन शिवरात्रि के अगले दिन पूजा-पाठ कर व्रत खोलें. सावन शिवरात्रि पर खट्टी चीजें बिल्कुल नहीं खानी चाहिए. भगवान शिव की पूजा में तुलसी दल का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
सावन में ही क्यों किया जाता है रुद्राभिषेक? जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.