Sawan Second Monday: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. मान्यता है कि सावन मास में भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी का भ्रमण करते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. सावन का मास बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. सावन के महीन में शिवभक्त पूरे महीने भगवान शिव की भक्ति में डूबे रहते हैं और भगवान शिव की पूजा और उपासना करते हैं. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
सावन सोमवार (Sawan Somwar 2021)
सावन में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. सोमवार का दिन भगवान शिव का प्रिय दिन माना गया है. इसीलिए सावन मास के सोमवार को भगवान शिव की पूजा के लिए अत्यंत उत्तम माना गया है. सावन सोमवार पर भगवान शिव का अभिषेक और श्रृंगार किया जाता है. भगवान शिव को उनकी प्रियों चीजों का भोग लगाया जाता है.
सावन का दूसरा सोमवार (Sawan Second Monday)
02 अगस्त 2021 को सावन का दूसरा सोमवार है. इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष संयोग भी बन रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन यानी श्रावण मास 25 जुलाई 2021 को आरंभ हुआ था. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई 2021 को था. आज सावन का दूसरा सोमवार है.
सावन दूसरा सोमवार- पंचांग (02 August 2021, Panchang)
02 अगस्त 2021, सोमवार को पंचांग के अनुसार इस दिन नवमी की तिथि और कृत्तिका नक्षत्र रहेगा. वहीं चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेगा.
शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat in August 2021)
पंचांग के अनुसार नवमी की तिथि का आरंभ 01 अगस्त 2021 को प्रात: 07 बजकर 59 पर होगा. नवमी की तिथि का समापन 02 अगस्त को 10 बजकर 30 मिनट पर होगा.
सावन सोमवार की पूजा (Sawan Ki Puja)
सावन के दूसरे सोमवान में शिवजी का अभिषेक करने से जीवन में मान सम्मान में वृद्धि होती है और बाधाएं और परेशानियों से मुक्ति मिलती है. इस दिन शिव आरती और शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए. भगवान शिव का श्रद्धा के साथ श्रृंगार करना चहिए. इसके साथ ही शिवजी को प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए.
Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण के समय दो ग्रह अस्त रहेंगे, साल का आखिरी ग्रहण कब लग रहा है, जानें