Sawan Somwar 2022 Puja: हिन्दू पंचांग का पांचवां महीना सावन, जिसमें पूजा-पाठ का महत्व दोगुना हो जाता है. ये शिवभक्तों के लिए आराधन का सर्वोत्तम समय होता है. इस माह से ही सोलह सोमवार के व्रत प्रारंभ होते हैं. इस माह में प्रतिदिन रुद्राभिषेक करना बहुत फलदायी होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राशि के अनुसार शिव की आराधना से कई समस्याओं का निवारण हो सकता है. 14 जुलाई 2022 से सावन का पावन माह शुरु हो रहा है. आइए जानते हैं राशिनुसार कैसे करें शिव को प्रसन्न.


मेष


मेष राशि के स्वामी मंगल होने की वजह से लाल रंग बहुत शुभ होता है. सावन में शिव की कृपा पाने के लिए लाल चंदन और लाल रंग के पुष्प अर्पित करें. शिव जी का अभिषेक गाय के कच्चे दूध में शहद मिलाकर करना शुभ होगा.


वृषभ


भगवान भोलेनाथ का एक अवतार वृषभ भी है. इस राशि के जातक सावन में शिव जी को चमेली के फूल अर्पित करें. दही से अभिषेक जरुर करें. शिव रुद्राष्टक का पाठ करने से इनकी सारी समस्याओं का समाधान होगा.


मिथुन


मिथुन राशि के जातक भगवान शिव को धतूरा, भांग अर्पित करें. शहद से अभिषेक करें. पूजा करते समय पंचाक्षरी मंत्र - ॐ नम: शिवाय का जाप करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा.इससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.


कर्क


कर्क राशि वाले सावन में दूध में भांग मिलाकर भोलेभंडारी का अभिषेक करें.इससे प्रभु जल्द आपकी मनोकामना पूरी करते हैं. रुद्राष्टक का पाठ करना भी शुभ होगा.इससे घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता आती है.


सिंह


सिंह राशि के जातक कनेर के लाल फूल शिव जी को अर्पित करें. भोलेनाथ के मंदिर में शिव चालीसा का पाठ करने से दोगुना पुण्य मिल सकता है.


कन्या


कन्या राशि के लोग भगवान शिवजी की पूजा में बेलपत्र, धतूरा, भांग विशेष रूप से चढ़ाएं.


तुला


इस राशि के जातकों को शिव के सहस्रनामों का जाप करना फायदेमंद है.मिश्री युक्त दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें.


वृश्चिक


वृश्चिक राशि के लोग भोले भंडारी की पूजा गुलाब के फूलों और बिल्वपत्र की जड़ से करें.इससे आपको सौभाग्यशाली फल प्राप्त होगा. शिवलिंग पर गंगाजल और दूध में शक्कर मिलाकर अभिषेक करना चाहिए.


धनु


बृहस्पति को धनु राशि का स्वामी माना जाता है. इन्हें पीला रंग प्रिय होता है. ऐसे में आप शिव जी को पूजा में पीले रंग का फूल अर्पित करें.  दूध में केसर, गुड़, हल्दी मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.


मकर


मकर राशि के जातकों के धतूरा, भांग, अष्टगंध आदि से भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में शांति और समृद्धि बनी रहती है.शिव जी को नीले रंग का फूल चढ़ाएं


कुंभ


इस राशि के लोगों को सावन के महीने में घी, शहद, दही, गन्ने का रस और बादाम के तेल से शिवलिंग का पूजन करें. इसके बाद नारियल चढ़ाएं


मीन


मीन राशि वाले भोलेनाथ का कच्चे दूध, केसर एवं गंगाजल से अभिषेक कर शिवलिंग का हल्दी एवं केसर से तिलक करें.घर में सुख समृद्धि और धन में वृद्धि के लिे पंचाक्षरी मंत्र ऊं नम: शिवाय का चंदन की माला से 108 बार जाप करना चाहिए.


Jyotish Shastra For Roti: बासी आटे की रोटी बनाने की गलती न करें, राहु से है इसका गहरा संबंध


Gupt Navratri 2022: गुप्त नवरात्र में होती है इन 10 महाविद्याओं की साधना, जानें कौन सी सिद्धि प्राप्त करते हैं तांत्रिक


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.