(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sawan Somwar 2023: सावन सोमवार व्रत की पूरी लिस्ट यहां देखें
Sawan Somvaar 2023 List: सावन का पावन महीना 4 जुलाई से शुरु होने वाला है. शिव भक्तों सावन के महीने में शिव भक्ति में लीन हो जाते हैं. सावन की पूरी जानकरी जानें सावन सोमवार 2023 लिस्ट के बारें में.
Sawan Somvaar 2023 List: जल्द ही सावन का पवित्र महीना शुरु होने वाला है. इस बार का सावन खास है. 2023 में सावन एक माह का नहीं बल्कि पूरे 2 महीने का होगा. यानि इस बार सावन एक नहीं बल्कि दो चरणों में मनाया जाएगा.
सावन का पहला चरण 4 जुलाई से शुरु होकर 17 जुलाई तक रहेगा, वहीं दूसरा चरण 17 अगस्त से 30 अगस्त तक रहेगा. जानते हैं सावन सोमवार 2023 लिस्ट के बारे में. यानि सावन 4 जुलाई से शुरु होकर 30 अगस्त तक चलेगा. साल 2023 में ऐसा अधिकमास के कारण हुआ है. लेकिन शिव भक्तों के लिए ये बात डबल खुशी से कम नहीं है.
सावन सोमवार 2023 लिस्ट (Sawan Somvaar 2023 List)
- सावन का पहला सोमवार (First Monday of Sawan): 10 जुलाई
- सावन का दूसरा सोमवार (Second Monday of Sawan): 17 जुलाई
- सावन का तीसरा सोमवार (Third Monday of Sawan): 24 जुलाई
- सावन का चौथा सोमवार (Fourth Monday of Sawan): 31 जुलाई
- सावन का पांचवा सोमवार (Fifth Monday of Sawan): 07 अगस्त
- सावन का छठा सोमवार (Sixth Monday of Sawan):14 अगस्त
- सावन का सातवां सोमवार (Seventh Monday of Sawan): 21 अगस्त
- सावन का आठवां सोमवार (Eighth Monday of Sawan): 28 अगस्त
शिव भक्तों के लिए ऐसा संयोग पूरे 19 साल के बाद पड़ रहा है. इससे पहले सावन के महीने में चार या पांच सोमवार पड़ते थे. लेकिन इस बार सावन में कुल 8 सोमवार पड़ेंगे. लोगों को शिव भक्ति में सराबोर होने के लिए पूरे 2 महीने का समय मिलेगा.
इस बार शिवभक्त भोलेनाथ की पूरे 2 महीने तक पूजा-अर्चना कर पाएंगे. सावन में शिव जी की आराधना कर आप भी इस पुण्य का लाभ उठआ सकते हैं. इन पूरे 2 महीने में भोलनेवाथ का अभिषेक, कावंड यात्रा, जल इन सबसे हर जगह शिवमय माहौल होगा. सावन के इस महीने में कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है. सावन के महीने में रक्षाबंधन, हरियाली तीज, नाग पंचमी जैसे बड़े व्रत त्योहार भी पड़ते हैं.
Sawan 2023: 4 जुलाई के बाद चमक उठेगी इन 5 राशियों की किस्मत, सावन में बरसेगी शिव कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.