Sawan ka pehla somwar: सावन का महीना महादेव को समर्पित है. शिव भक्तों को इस दिन का इंतजार बेसब्री से होता है. भोलेनाथ को यह महीना बेहद प्रिय है. सावन के महीने में पड़ने वाले हर एक सोमवार को भगवान शिव की उपासना की जाती है. सोमवार का व्रत करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार सावन का महीना कई मायनों में खास रहने वाला है.


सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है जो 31 अगस्त तक चलेगा. इस बार अधिक मास के दिन जुड़ जाने के कारण सावन का माह पूरे 59 दिनों का रहेगा. इस दो माह के सावन मास में 8 सोमवार रहेंगे. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा. 



सावन माह में इस विधि से करें भोलेनाथ को प्रसन्न


सावन के महीने में प्रात: काल उठकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें और आचमन करके सफेद वस्त्र धारण करें. इसके बाद जल में गंगाजल, बिल्व पत्र और काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. आक, धतूरा, हरसिंगार के फूल चढ़ाएं. इस दौरान 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें. शिवजी को उनके मनपसंद का भोग लगाएं.
शिव चालीसा या शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करें. अंत में आरती उतारें और सभी को प्रसाद बांटें.


सावन के नियम


श्रावण सोमवार व्रत सूर्योदय से प्रारंभ कर तीसरे पहर तक किया जाता है. इस मास में भगवान शिव की बेलपत्र से पूजा करना शुभ फलदायक है. व्रत में एक समय भोजन करने को एकाशना कहते हैं और पूरे समय व्रत करने को पूर्णोपवा कहते हैं. पुराणों और शास्त्रों के अनुसार सोमवार के व्रत तीन तरह के बताए गए हैं. सावन सोमवार, सोलह सोमवार और सोम प्रदोष. शिवपुराण के अनुसार सावन के सोमवारों का व्रत करता है कामनाओं की पूर्ति जल्द होती है.


ये भी पढ़ें


जुलाई में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, फूंक-फूंक कर रखना होगा कदम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.