Sawan 3rd Shanivar 2022 Shani dev: सावन में सोमवार के अलावा शनिवार का भी विशेष महत्व है. सावन में भगवान भोलेनाथ के साथ शनिदेव (Shani dev)की आराधना बहुत लाभदायक मानी जाती है. सावन का तीसरा शनिवार 30 जुलाई 2022 (Sawan 3rd Saturday 2022) को है. मान्यता है कि शनिदेव जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसका भाग्योदय हो जाता है. जीवन से तमाम कष्ट खत्म हो जाते हैं अपार धन और हर कार्य में सफलता मिलती है.धन संपत्ति और समृद्धि पाने के लिए सावन के तीसरे सोमवार पर शनिदेव की उपासना करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के तीसरे शनिवार पर कुछ राशियों को भगवान शंकर और शनिदेव की कृपा से विशेष लाभ मिलने वाला है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां


मकर


शनिदेव मकर राशि के स्वामी है. सावन का तीसरा शनिवार मकर राशि वालों के लिए बहुत फलदायी साबित होगा. मकर राशि में शनिदेव वक्री हैं. सावन के तीसरे शनिवार पर शनिदेव की सच्चे मन से आराधना करने पर शनि की महादशा को कम किया जा सकता है. इससे व्यापार में तरक्की के मिल सकती है. कार्यस्थल पर मेहनत का शुभ परिणाम मिलेगा. सावन के तीसरे शनिवार पर शनिदेव के साथ भगवान शंकर की पूजा जरूर करें. मान्यता है इससे सुखद दांपत्य का वरदान मिलता है.


तुला


सावन का तीसरा शनिवार तुला राशि वालों के शुभ रहने वाला है. तुला राशि में शनिदेव उच्च के होते हैं. शनिदेव के आशीर्वाद से नौकर में आपके काम की सराहना होगी. जॉब के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. तुला राशि के जातक प्रतिभावान माने जाते हैं, ऐसे में इनकी प्रतिभा से सफलता हासिल होगी. आत्मविश्वसा में बढ़ोत्तरी होगी.


कुंभ


कुंभ राशि के स्वामी भी शनिदेव ही हैं. इन पर भी शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसे में सावन के तीसरे शनिवार पर शनिदेव के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं इससे शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आएगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. शनि की कृपा से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.


Sawan 3rd Somwar 2022: 29 दिन के सावन में कितने है इस बार सोमवार? जानें कब है तीसरा सावन सोमवार


Budh Grah: कर्ज में डाल देता है कुंडली में कमजोर बुध, इस ग्रह के अशुभ होने पर मिलते हैं ये संकेत


Chanakya Niti: ये 3 लोग बन सकते हैं आपकी जान के दुश्मन, कभी न करें इनसे बैर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.