Sawan Vinayaka Chaturthi 2022: सावन विनायक चतुर्थी आज, जानें राशि अनुसार गणपति जी की पूजा विधि, मुहूर्त और मंत्र
Sawan Vinayaka Chaturthi 2022: सावन की विनायक चतुर्थी 1 अगस्त 2022 को है. जानते हैं विनायक चतुर्थी पर कैसे करें राशि के अनुसार गणपति बप्पा का पूजन.
Sawan Vinayaka Chaturthi 2022: सावन की विनायक चतुर्थी 1 अगस्त 2022 को है. इस दिन सावन का तीसरा सोमवार होने से भगवान शिव और गणेश जी की पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होगी विनायक चतुर्थी पर गजानन भगवान की भक्ति भाव से उपासन करना से जीवन की समस्त बाधाएं खत्म हो जाती है. गणेश जी रिद्धि-सिद्धि के दाता हैं. इनकी आराधना से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.
विनायक चतुर्थी पर चंद्रमा के दर्शन करना वर्जित है. पौराणिक कथा के अनुसार कहते हैं इस दिन चांद के दर्शन करने से झूठा कलंक लगता है. राशि अनुसार पूजा को लाभकारी माना जाता है. आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी पर कैसे करें राशि के अनुसार गणपति बप्पा का पूजन.
सावन विनायक चतुर्थी व्रत 2022 मुहूर्त (Sawan vinayak chaturthi 2022 Muhurat)
- सावन विनायक चतुर्थी तिथि आरंभ- 1 अगस्त 2022, 4.18 AM
- सावन विनायक चतुर्थी तिथि समाप्त- 2 अगस्त 2022, 5.13 AM
- गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त- 1 अगस्त 2022, 11.06 AM - 1.48 PM
सावन विनायक चतुर्थी राशि अनुसार पूजा
मेष
मेष राशि के लोग भगवान गणेश के वक्रतुण्ड रूप की पूजा करें. साथ ही भोग गणेश जी के इस स्वरूप को गुड़ का भोग लगाएं. ऊं वक्रतुण्डाय हूं मंत्र का जाप करें.
वृषभ
वृषभ राशि वाले गणेश जी के विनायक रूप का ध्यान कर भगवान गजानन को मिश्री का भोग अर्पित करें. ऊं हीं ग्रीं हीं मंत्र का उच्चारण करें और शमी के पौधे की पूजा करें. मान्यता है इससे गणेश जी जल्द प्रसन्न होते हैं.
मिथुन
मिथुन राशि के जातक गणेशजी की आराधना 'लक्ष्मी गणेश' के रूप में करें. गणेशजी के लिए हरे मूंग के लड्डू बनाएं और 'श्रीगणेशाय नम: का 108 बार जाप करें.
कर्क
कर्क राशि के लोगों को गणेश जी के वक्रतुंड रूप की अराधना करें. उन्हें सफेद फूल अर्पित करें. इन्हें इस दिन ऊं वरदाय नम: मंत्र का यथाशक्ति जाप करना चाहिए.
सिंह
धन-दौलत में वृद्धि के लिए इस दिन सिंह राशि वाले को भगवान गणेश के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. बेसन के और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं और 'ॐ सुमंगलाये नम:' मंत्र की एक माला का जाप करें.
कन्या
कन्या राशि के जातकों को भी गणेशजी के 'लक्ष्मी गणेश' रूप की आराधना करनी चाहिए. पूजा में विशेषकर गणेश जी को 21 जोड़े में दूर्वा अर्पित करें. इस दिन 'ॐ चिंतामण्ये नम:' मंत्र का जाप करने से समस्त बाधाएं दूर हो जाती है.
तुला
तुला राशि वाले 'वक्रतुण्ड' रूप में गणेशजी का पूजन करें. साथ ही गणेशजी को 5 नारियल का भोग लगाएं और एक माला 'ॐ वक्रतुण्डाय नम:' मंत्र का जप करें.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोग विनायक चतुर्थी पर गणपति जी के 'श्वेतार्क गणेश' रूप की पूजा करें. पूजा में सिंदूर और लाल फूल जरुर चढ़ाएं. 'ॐ नमो भगवते गजाननाय' मंत्र की एक माला जाप करने से आपकी सभी समस्याओं का निवारण जल्द हो जाएगा.
धनु
धनु गुरु ग्रह की राशि मानी जाती है. ऐसे में विनायक चतुर्थी पर इस राशि के जातक लक्ष्मी गणेश रूप की पूजा करें. उन्हें पीले फूल और बेसन के लड्डूओं का भोग लगाएं.
मकर
मकर राशि के लोग विनायक चतुर्थी पर 'शक्ति विनायक' गणेश की आराधना करें. पूजन के दौरान गणेशजी को सुपारी, इलायची,पान, लौंग अर्पित करें और 'ॐ गं नम:' मंत्र का यथाशक्ति जाप करें.
कुंभ
कुंभ राशि वालों को भी 'शक्ति विनायक' गणेशजी की पूजा करना चहिए. तमाम कष्टों से मुक्ति पाने के लिए इस राशि के गणेश जी को लाल सिंदूर चढ़ाएं और 'ॐ गण मुक्तये फट्' मंत्र का 108 बार जाप करें.
मीन
मीन राशि के लोगों को विनायक चतुर्थी पर 'हरिद्रा गणेश' की उपासना करनी चाहिए. साथ ही मोदक का भोग गणेश जी को अर्पण कर 'ॐ अंतरिक्षाय स्वाहा' मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए.
Sawan Vinayak Chaturthi 2022: सावन विनायक चतुर्थी पर बन रहे बेहद शुभ संयोग, पूजा से मिलेंगे ये फायदे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.