Vrishchik Rashifal March 2025: वृश्चिक राशि वालों के लिए मार्च का महीना अच्छा रहने वाला है. धन का लाभ होगा, शिक्षा क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलंगे. लेकिन नौकरी पेशा वालों के काम काज में कुछ धीमापन रहेगा. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.
वृश्चिक राशि मार्च 2025 मासिक राशिफल (Scorpio March 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- सप्तम भाव के स्वामी शुक्र पंचम भाव में बुध के साथ लक्ष्मीनारायण योग बनाएगे जिससे गिफ्ट शॉप, मोबाइल फूड ट्रक, मॉबाइल, मार्केट रिसर्च सर्विसेज बिजनेसमैन फेस्टिवल सीजन पर बाजार की नस को पहचान लेंगे, जिससे उन्हें बेहतर परिणाम मिलेंगे.
- 28 मार्च तक शनि चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर शश योग बनाएगे जिससे बिजनेस में कुछ तेजी दे सकता है.
- सप्तम भाव में विराजित गुरु की पाचवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से स्क्रैप गोल्ड, जेम एंड जेली मेकिंग, ट्रेवल एजेंसी, आइसक्रीम पार्लर, फ्रीलांस राइटिंग, फुटवियर, पार्टी ऑर्गेनाइजर बिजनेसमैन के लिए स्थिति शानदार बनाएगा.
- बिजनेसमैन को 15 मार्च से बुध पंचम भाव में वक्री रहेंगे, जिससे सारी स्थितियों को ध्यान में रखकर ही आगे कदम बढ़ाना चाहिए.
- 14 मार्च से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे वॉल पेपर, कार वॉश एंड रिसेलिंग, कंसलटेंशी सर्विस, पेट फूड स्टोर, इंटीरीयर डिजाइनिंग व्यापारियों के लिए काफी अच्छा रह सकता है.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- महीने की शुरुआत से 13 मार्च तक दशम भाव के स्वामी सूर्य चतुर्थ भाव में शनि के साथ रहते सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी पेशावालों के लिए यह मंथ बेहतर रहेगा.
- षष्ठ भाव के स्वामी मंगल अष्टम भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे नौकरी बदलने की स्थिति बन सकती है.
- गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे मार्केटिंग से जुड़े लोगों को मार्केट से अच्छे परिणाम थोड़े देर से मिलेंगे लेकिन शानदार मिलेंगे.
- दशम भाव के स्वामी सूर्य 14 मार्च से पंचम भाव में राहु के साथ ग्रहण दोष बनाएगे जिससे नौकरी पेशा वालों को नौकरी में कुछ धीमापन दे सकता है.
- 14 मार्च सूर्य पंचम भाव में रहते दशम भाव से षडाष्टक दोष बनाएगे जिससे नौकरी पेशा वालों के सहयोगियी और प्रतिद्वंदी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- एकादश भाव में विराजित केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जो छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ बनवाने का काम कर सकती है.
- पंचम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे परेशानियों को दूर करने का काम करेगा. वैवाहिक जीवन के मामले में एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है.
- पंचम भाव में बुध - राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे पारिवारिक समस्याएं नए सिरे से उत्पन्न न होने पाए इस बात की कोशिश करनी होगी.
- गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे नए सिरे से कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी. साथ-साथ पुरानी समस्याएं भी धीरे-धीरे करके ठीक होने लग जाएगी.
- गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाए तो इस मामले में मिले-जुले परिणाम दे सकता है.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- पंचम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे SEBI, RBI, UPSC, IAS, IPS, IFS, RAILWAY, BANK प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए स्वाभाविक है कि आप अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे.
- 14 मार्च से पंचम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे CA, CS, HR, MBA, MCOM, MSC उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को जी-तोड़ मेहनत भी करनी पड़ेगी.
- खिलाड़ी (Sports Person) को अन्य एथलीट से ज्यादा वर्कआउट करना पड़ेगा क्योंकि एकादश भाव में विराजित केतु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव होने से आपके विरूद्ध चल रहे है.
- सप्तम भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे FOOD AND BREAVAGE LEARNING, MARKETING STUDIES, JEE, NEET विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई के ग्राफ में सुधार लाना होगा.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
- महीने की शुरुआत से 13 मार्च तक सूर्य चतुर्थ भाव में रहते मंगल से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे बात करें सेहत की तो मिश्रित परिणाम मिलेंगे हालांकि परिणाम पिछले की तुलना में ज्यादा अच्छे रह सकते हैं.
- 14 मार्च से पंचम भाव में सूर्य- राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे जिससे शारीरिक परेशानियों के साथ-साथ मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
- पंचम भाव में विराजित बुध का अष्टम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे सेहत को लेकर यात्रा हो सकती है.
- सेहत के मामले में अच्छे परिणाम देगा.
वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Scorpio Rashi 2025 Upay)
13 मार्च होली पर | 100 ग्राम पीली सरसों 3 बार ऊसार कर होलिका में आहुति दें.अगले दिन एक लाल कपड़े में होलिका दहन की 17 चुटकी राख, 1 लाल मूंगा बांधकर अपने पास रखे इससे भाग्योदय होगा. |
30 मार्च चैत्र नवरात्रा पर | मां जया स्वरूप को गुलाबी या हल्के लाल रंग के पुष्प अर्पित कर रोली, चंदन, केसर और कपूर से आरती करें। नैवेद्य में पंचमेवा मिठाई का भोग लगाएं. गुलाबी हकीक माला से सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्यै सुतान्विताः मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करे. |
ये भी पढ़ें: Libra Monthly Horoscope March 2025: तुला राशि वाले सच्चे प्रेमियों को मिलेगी प्यार में जीत, पढ़ें मार्च मासिक राशिफल