Scorpio Rashifal, Shani Gochar 2023 Horoscope for Vrishchik: कर्म के देवता शनिदेव के आशीर्वाद से सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं और इनकी कृपा से व्यक्ति रंग से भी राजा बन सकता है. शनि देव मंगलवार 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से कुंभ राशि मे प्रवेश करेंगे. करीब 30 साल बाद शनि का अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर होगा.


17 जनवरी को शाम 05:59 के बाद शनि कुंभ राशि रहेंगे और 30 मार्च 2025 तक इसी राशि में होंगे. फिर 17 जून से 04 नवम्बर 2023 तक कुंभ राशि में वक्री रहेंगे. इसके बाद 4 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे. इसके बाद पुन: 29 जून 2024  से 14 नवंबर 2024 तक वक्री अवस्था में रहेंगे. शनि के गोचर से सभी राशियां प्रभावित होंगी.


जानते हैं इस गोचर का प्रभाव वृश्चिक राशि पर कैसा होगा. जानें करियर, नौकरी-व्यापार, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य और यात्रा आदि को लेकर शनि गोचर से वृश्चिक राशि वालों को मिलने वाले शुभ-अशुभ फल.


वृश्चिक राशिफल- शनि तीसरे घर और चौथे घर के देव होकर चौथ घर में स्वगृही होकर शश योग बनाकर विराजित हैं. शनि की तीसरी दृष्टि छठे घर पर, सातवीं दृष्टि 10वें घर पर और दशवीं दृष्टि आपकी राशि पर रहेगी.  इससे..



  • व्यापार संपत्ति में इस महीने बढ़ोतरी संभव है, जिससे आपके बिजनेस की मार्केट वेल्यूभी बढ़ेगी.

  • प्रकाशन, छपाई, मीडिया, फैशन जैसे बिजनेस से जुड़े लोगों को खास मुनाफे के योग हैं.  

  • नौकरी में आपका बढ़िया काम और परिश्रम आपके प्रमोशन का जरिया बनेगा.

  • आप काम में डूबे रहेंगे जो आपके काम को समय से पहले पूरा करवाएगा.

  • प्रेम जीवन शांति पूर्ण रह सकेगी, आपसी प्यार और वफा में इजाफा होगा.

  • पारिवारिक जीवन अच्छी होने के कारण आपको मानसिक शांति मिलेगी.

  • प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. पॉजिटिविटी के साथ पक्की तैयारी करते रहिए.

  • यात्रा की बात करें तो किसी जरूरी कार्य के लिए आपको दूसरे शहर जाना पड़ सकता है.


वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय-


रोजाना सूर्योदय के समय भगवान शिव जी की उपासना करें. प्रत्येक शनिवार को कांसे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें घर के सभी सदस्य अपना-अपना मुंह देखने के बाद सभी उसमें एक-एक सिक्का डाल दें. फिर काले कपड़े में काली उड़द, दो लड्डू, काला कोयला और लोहे की कील रख कर सभी सामग्री शनि का दान लेने वाले को या शनि मंदिर में दान करें.     


ये भी पढ़ें: Shani Gochar 2023: 17 जनवरी को कुंभ राशि में शनि का गोचर, किस राशि पर शुरू होगी साढेसाती-ढैय्या और किसे मिलेगी राहत, जानें सभी राशियों का हाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.