Scorpio Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि वालों को मिल सकता है मनचाहा, काम करने का मौका
Scorpio Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि वालों के लिए ये सप्ताह (7 फरवरी 2022 से 13 फरवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Scorpio Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि वालों को मिल सकता है मनचाहा, काम करने का मौका Scorpio Horoscope sign people will get a chance to work as they wish Know Weekly Horoscope Scorpio Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि वालों को मिल सकता है मनचाहा, काम करने का मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/8c0c85136d1fa8dac55f2b158d33e1f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Scorpio Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि वाले इस सप्ताह भरोसे के साथ निष्ठावान दिखेंगे. मन सकारात्मक ऊर्जा से पूर्ण रहेगा. इस सप्ताह प्लानिंग करने वाले ग्रह का पूरा सपोर्ट आपके साथ है. भविष्य के लिए बड़ी प्लानिंग करना कारगर साबित होगा. बड़े फैसलों को शांत मन से लें, ऐसा करने पर बात को बतंगड़ बनने से बचाने में भी मदद मिलेगी. चापलूस प्रवृत्ति के लोगों से सतर्क रहें. ऐसे लोग आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. कुछ ऐसा होगा कि बनते काम रुकावट पैदा करेंगे लेकिन इसको लेकर आपको अपने भीतर निराशा को जगह नहीं देनी है. बेवजह की बातों में दिमाग लगाने से बचें.
आर्थिक एवं करियर- वृश्चिक राशि वालों के ऑफिस में इस सप्ताह कार्यभार अधिक रहेगा. जिसको लेकर बिजनेस बढ़ेगी. मन मुताबिक कार्य मिल सकते है. जिसके चलते काम करने में मन भी लगेगा और साथ ही काम को समय पर कर पाने में भी सक्षम होंगे. दो उच्चाधिकारियों के विवादों में नहीं पड़ना है. अन्यथा उनके विवाद में आपकी छवि पर डेंट लग सकता है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को उन्नति मिल सकती है. कर्मक्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को प्रमोशन मिलेगा. यह सप्ताह महिला कर्मियों के लिए विशेष रूप से अच्छे फल देने वाला है. पिछले पेंडिंग कार्य पूरे होते नजर आएंगे.मार्केटिंग व मैनेजमेंट क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आयुर्वेद से संबंधित कारोबार में लाभ मिलेगा. व्यापारियों को अच्छे मुनाफे भी हाथ लगेंगे. व्यापारियों को सलाह है कि क्लाइंट के साथ संबंध अच्छे रखने चाहिए. डिजिटल ट्रांजेक्शन को महत्व दें.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह स्टोन की समस्या परेशान कर सकती है. जिन लोगों को पहले से ही पथरी की शिकायत है उन्हें अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है. दवाईयों को नियमित लेना न भूलें, अन्यथा बड़ी समस्या जन्म ले सकती है. पानी का सेवन अधिक से अधिक करें, रूटीन चेकअप करवा सकते है. इससे कई बीमारियों को पहले से ही पता कर उनका इलाज समय से कर पाने में सक्षम हो पाएंगे. इस दौरान बाहर के भोजन से परहेज करें पौष्टिक आहार को वरीयता दें. सिर दर्द हो सकता है, जिसके लिए घर से बाहर निकलते समय सिर और कान को ढककर निकले.
परिवार एवं समाज- वृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह घर परिवार की ओर से संतुष्टि रहेगी. वैवाहिक जीवन में एक दूसरे को समझने का प्रयास करें. एक - दूसरे के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग रिश्तों को मजबूत करने वाली होगी. कुटुंब में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो सकते हैं. जिसमें पूरे परिवार के साथ शामिल होने का मौका मिलेगा. भूमि और मकान खरीदने के लिए समय उपयुक्त है. कहीं ऐसी बात या प्लान चल रहा है तो उसे उपयोग में लेना होगा. किराए के मकान को भी बदलने का समय चल रहा है. ग्रहीय स्थितियां आपको अपने घर का भी सुख दे सकती हैं. किसी भी समस्या के निवारण हेतु घर के वरिष्ठों से विचार-विमर्श अवश्य कर लें. कोई भी जरूरी निर्णय एकल रूप से लेने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Budh Margi 2022 : कल बुध वक्री से हो रहे हैं 'मार्गी', इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, जानें राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)