Scorpio Horoscope Today: वृश्चिक राशि में आज केतु और चंद्रमा की बन रही है युति, इन बातों का रखें ध्यान
Scorpio Horoscope Today: पंचांग के अनुसार 23 मार्च 2022 को चंद्रमा वृश्विक राशि में रहेगा, जहां पर पाप ग्रह केतु पहले से ही मौजूद है. जानें राशिफल (Rashifal).
Scorpio Horoscope Today: ज्योतिष शास्त्र में वृश्चिक राशि को एक जलीय तत्व राशि माना गया है. राशि चक्र के अनुसार इस राशि को आठवीं राशि बताया गया है. पंचांग के अनुसार 23 मार्च 2022 को वृश्चिक राशि में चंद्रमा का गोचर हो रहा है.
वृश्चिक राशि में केतु गोचर (ketu transit in scorpio)
वर्तमान समय में वृश्चिक राशि में केतु विराजमान हैं. केतु को ज्योतिष शास्त्र में एक पाप ग्रह माना गया है. केतु को मोक्ष,अध्यात्म, वैराग्य, तांत्रिक आदि का कारक कारक माना गया है. शास्त्रों में केतु को छाया ग्रह बताया गया है. इसकी तुलना सर्प यानी सांप से भी की गई है. सांप यानि बंधन. राहु और केतु से ग्रहण योग और कालसर्प दोष लगता है.
ग्रहण योग (Grahan Yog in scorpio)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के 12 भावों में से किसी भी भाव में जब सूर्य और चंद्रमा के साथ राहु या केतु में से कोई भी एक ग्रह मौजूद हो तो 'ग्रहण योग' बनता है. पंचांग के अनुसार आज यानी 23 मार्च को वृश्चिक राशि में चंद्रमा और केतु एक साथ विराजमान रहेंगे.
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)
23 मार्च को वृश्चिक राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आज आपकी राशि में ग्रहण योग का निर्माण हो रहा है. महत्वपूर्ण कार्यों को सोच समझ कर करें. धन के मामले में विशेष सावधानी बरतें. कर्ज देने और लेने से बचें. धन की बचत करें. आज आपके शत्रु या प्रतिद्वंदी सक्रिय हो सकते हैं और हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में सावधानी बरतें. जीवनसाथी के साथ तनाव और विवाद की स्थिति न बनने दें. सेहत का ध्यान रखें, यदि कोई पुराना रोग है तो लापरवाही न बरतें.
उपाय (Remedy)
वृश्चिक राशि वालों के लिए केतु की शांति के लिए विशेष संयोग भी बना है. 23 मार्च को बुधवार का दिन है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से केतु की अशुभता दूर होती है. इस दिन गणेश आरती, मंत्र का जाप करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Chanakya Niti : इन परिस्थितियों में होती है पत्नी के गुणों की पहचान