Surya Gochar Vrishchik: पंचांग के अनुसार सूर्य 16 नवंबर 2020 को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन वृश्चिक संक्रांति के नाम से जाना जाता है. सूर्य का यह परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा. लेकिन वृश्चिक राशि पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा.


तुला राशि में हैं सूर्य
इस समय सूर्य तुला राशि में विराजमान है. पंचांग के अनुसार 16 नवंबर को सूर्य इस राशि में अपनी यात्रा को पूरा कर वृश्चिक राशि में आ जाएंगे. 16 नवंबर को प्रात: 06 बजकर 40 मिनट पर अपनी नीच राशि तुला से निकलकर अपनी मित्र राशि वृश्चिक में आ जाएंगे. वृश्चिक राशि में सूर्य 15 दिसंबर 2020 तक रहेंगे. इसके बाद धनु राशि में सूर्य का प्रवेश होगा.


सूर्य का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य सिंह राशि का स्वामी है. सूर्य जब जन्म कुंडली में शुभ होते हैं तो मान सम्मान और प्रतिष्ठा प्रदान करते हैं. सूर्य अशुभ हो तो पेट, आंख, ह्रदय से संबंधित रोग भी प्रदान करता है.


वृश्चिक राशि में सूर्य का फल
वृश्चिक राशि के लिए सूर्य का यह गोचर कई मामलों में शुभ होने जा रहा है. इस परिवर्तन से वृश्चिक राशि के जातकों को व्यापार और नौकरी में लाभ होगा. रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. साथ ही मान सम्मान में वृद्धि होगी. इस दौरान प्रमोशन मिलने की भी स्थिति बनेगी. करियर की दृष्टि से यह गोचर विशेष लाभकारी साबित होगा.
वृश्चिक राशि वालों को सूर्य का यह गोचर प्रभावशाली बनाएगा. आत्मविश्वास में वृद्धि करेंगा. आप नेतृत्वकर्ता की भी भूमिका निभा सकते हैं. इस दौरान समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान क्रोध और घमंड न करें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. सूर्य का गोचर आपकी वाणी की मधुरता को कम कर सकता है. इसलिए ध्यान रखें.


Dhanteras 2020: धनतेरस पर कन्या, तुला और धनु राशि वालों के क्या कहते हैं सितारें, जानें राशिफल


Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार इन कार्यों को करने से लक्ष्मी जी होती हैं नाराज, कभी न करें ये काम