(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Scorpio Monthly Career Horoscope 2023: वृश्चिक राशि वाले काम के सिलसिले में कर सकते हैं विदेश यात्रा, जानें मासिक करियर राशिफल
Scorpio Monthly Career Horoscope 2023: कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना वृश्चिक राशि वालों के लिए करियर और जॉब के लिहाज से, कौन करेगा विदेश यात्रा, कौन करेगा वर्क लोड का सामना,जानें मासिक करियर राशिफल.
Scorpio Monthly Career Horoscope 2023: वृश्चिक राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना जॉब और सर्विस के हाउस यानि 5वें हाउस के स्वामी मंगल और 10वें हाउस के स्वामी सूर्य की युति 12वें हाउस में आपकी जॉब में प्रमोशन या ट्रांसफर के द्वारा वर्कप्लेस के चेंज होने की संभावना बता रहा है. कर्म स्थान पर 5वें हाउस से गुरू की पांचवीं दृष्टि और शनि की चौथे हाउस से सातवीं दृष्टि इस महीने आपका कर्म स्थान यानि 10वें हाउस स्ट्रांग पोजीशन में रहेगा. वर्कप्लेस पर आपकी जिम्मेदारी बढ़ने वाली है. हार्डवर्क, डेडिकेशन बढ़ना होगा. आप कम्पनी के ऑफिस वर्क के लिए विदेश यात्रा पर जा सकते है.
शुक्र की 10वें हाउस में पोजिशन और 12वें हाउस में विराजमान सूर्य के साथ राशि परिवर्तन अच्छी जॉब और करियर के लिए विदेश जाने की ट्राई करने वालों को थोड़ी प्रॉब्लम के बाद सक्सेस मिलेगी. गलत तरीके से विदेश भेजने का झांसा देने वालों से दूर रहना चाहिए. वीजा, ग्रीन कार्ड, पासपोर्ट संबंधी डॉक्यूमेंटेशन का वर्क कम्पलीट हो सकता है. अनएम्पलाइड पर्सनस को टयूरिज्म और मास कम्यूनिकेशन के फिल्ड में जॉब मिलेगी. जिसमें स्क्रिप्ट राईटिंग और क्रियेटिव कंटेंन राईटिंग जैसा काम घर से कर सकते है.
टेक्निकल लोग , एनीमेशन, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग और इंटिरियर डिजाईनिंग जैसे कामों में अपना करियर तलाशना चाहिए. फिल्म एडिटिंग, डिजीटल मीडिया, फैशन और फोटोग्राफी, कोस्ट्यूम डिजाइनर को फॉरेन फिल्म कम्पनी से जुड़े प्रोजेक्ट में काम मिल सकता है. आई.टी. प्रोफेशनल, वेब डिजाइनिंग और सॉफ्टवेयर डवलपर्स को इंसेंटिवज और सैलेरी इंक्रीमेंट के साथ कम्पनी प्रमोशन देकर टीम मैंनेजर बना सकती है. पॉवर बढ़ेगी तो जिम्मेदारी भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: प्रेत योनि में कब होता है आत्मा का प्रवेश, गरुड़ पुराण में जानें प्रेत योनि का रहस्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.