Scorpio Monthly Horoscope : वृश्चिक राशि वालों की कलात्मक वाणी दिलाएंगी मान सम्मान, अग्नि से बचें
Scorpio Monthly Horoscope : वृश्चिक राशि वालों के लिए यह माह मार्च 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृश्चिक राशि का मासिक राशिफल.
Scorpio Monthly Horoscope : सुनहरे भविष्य के सपने को इस माह पंख देना होगा, जिसके लिए अभी से भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए कड़ी मेहनत प्रारम्भ कर देनी चाहिए. यदि आपका पैसा फंसा हुआ था, वह 10 तारीख के बाद वापस मिलने की संभावना है. लोन लेने के इच्छुक लोगों के प्रयास जारी रखने होंगे. उन लोगों के लिए बहुत अच्छा रहेगा जो प्रोफेशन से प्रवक्ता हैं, क्योंकि वाणी में कलात्मकता मान सम्मान व लाभ दिला सकती है. आकस्मिक एवं बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है. इस माह धार्मिक, विदेश व आसपास के प्रदेशों का भ्रमण करने की योजना बन सकती है. सकारात्मक ग्रह आपको ऊर्जावान महसूस कराएंगे. वाणी के माध्यम से दूसरों का दिल जीत लेंगे, आपकी तेज-तर्रार बातें दूसरों पर छाप छोड़ेंगी. इस राशि के छोटे बच्चे टैलेंट का भरपूर उपयोग कर पाएंगे.
आर्थिक एवं करियर- यह माह आजीविका के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव वाला नजर आएंगा, जिसमें एक तरफ आपकी आय बढ़ रही होगी, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ घरेलू समस्याएं भी बढ़ती नजर आ रही है. नौकरीपेशा से जुड़े लोग तेजी के साथ काम करें क्योंकि माह के मध्य में कामकाज का प्रेशर आप पर अधिक आ सकता है. कार्य के प्रति अत्यधिक ऊर्जा का प्रदर्शन करेंगे. व्यापारी अनावश्यक माल का स्टॉक न खरीदे, क्योंकि मार्केट में ट्रेंड के चलते जल्दी-जल्दी परिस्थितियां में बदलाव हो सकता है. कभी काम में आनंद और कभी काम न करने की इच्छा मन में आ सकती है. थोक व्यापारियों कि कोई बड़ी डील पक्की होती नजर आ रही है, जिससे बड़े लाभ होने की भी संभावना बनी हुई है. व्यापारियों को क्रेडिट पर लिए उत्पाद का भुगतान करने पर ध्यान देना होगा, अन्यथा मूल से ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है. सरकारी कामकाज में लापरवाही करने से बचना होगा.
स्वास्थ्य- मार्च माह में इंफेक्शन से बचकर रहने की सलाह है, क्योंकि समय वायरल व इंफेक्शन की चपेट में जल्दी आ सकते हैं. खानपान पर ध्यान दें, जिन लोगों को कमजोरी रहती है वह विशेष कर इस ओर ध्यान दें. फल व ड्राई फ्रूट आदि को सम्मिलित करना चाहिए. अभिभावक छोटे बच्चों को जंक फूड, बाहर का भोजन, तला इन सब चीजों से दूर रखें. एक्सरसाइज आदि को दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए. आंखों के विकारों के प्रति अलर्ट रहें, यदि डॉक्टर ने ऑपरेशन आदि के लिए कहा है तो माह मध्य के बाद प्लान करना चाहिए. पाइल्स से संबंधित दिक्कत है वह इसे नजरअंदाज न करें. तनाव की स्थिति से अपना बचाव रखें सकारात्मक बने रहे. जो लोग डिप्रेशन के शिकार हैं, उन्हें उत्साह को उपचार बनाना होगा.
परिवार एवं समाज- संतान के बदलते बिहेवियर को लेकर चिंता करने के बजाए उसको प्रेम-पूर्वक एक मित्र की भांति समझाते हुए उसका मार्गदर्शन करना चाहिए. सगे संबंधियों के साथ रिश्तों को बचाकर रखना है. बेवजह की बातों से विवाद होने पर संबंधों में खटास आ सकती है. विवाह योग्य लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है, अच्छे रिश्तों को हाथ से जाने न दें. र यदि घर में बिजली से संबंधित कोई समस्या चल रही है तो उसे जल्दी ठीक कराना होगा, नहीं तो नकारात्मक ग्रहों की स्थितियाँ अग्नि संबंधित दुर्घटनाएँ करा सकती हैं. वरिष्ठ के साथ समय बिताएं उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखना चाहिए.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम