एक्सप्लोरर
Advertisement
Scorpio Monthly Horoscope December 2022: वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा लक्ष्मी योग का सहारा, जानें मासिक राशिफल
Vrishchik Masik Rashifal in Hindi: वृश्चिक राशि वालों के लिए दिसंबर 2022 का महीना कैसे रहने वाला है? आइए जानते हैं इस महीने का मासिक राशिफल (Scorpio Monthly Horoscope December 2022).
Scorpio Monthly Horoscope,December Monthly Horoscope 2022: वृश्चिक राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर का महीना धन, जॉब, लव लाइफ, बिजनेस, सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? इस महीने ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही हैं आइए जानते हैं दिसंबर महीने का राशिफल (December 2022 Rashifal).
आर्थिक राशिफल
- 7,8 दिसम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे बिजनेस करने वालों के लिए दिसम्बर माह सफलता लेकर आ रहा है.
- 16,17,18,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे पार्टनरशिप बिजनेस में अगर आप व पार्टनर दोनों मिलजुल कर प्रयास करें तो बहुत कुछ हासिल कर सकते है.
- 15 दिसम्बर तक सूर्य की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अकेले बिजनेस करने वालों के लिए समय अनुकूल है.
- 19,20,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे काम करने वालों को जो समस्या आ रही है उन्हें समय पर सुलझा लें, वरना आपका कोई महत्वपूर्ण टीम लीडर जॉब छोड़ सकता हैं.
जॉब और करियर
- 4,5,6,23,24,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे वर्किंग कल्चर में सुधार के साथ आपके कार्य में और पॉजिटिविटी आएगी.
- मंगल की चैथी व राहु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से प्रोफेशनल लेवल पर कुछ परेशानी आ सकती है. लेकिन डरे नहीं व स्किल से उस समस्या का हल तलाश करें.
- 16 दिसम्बर से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आपकी जॉब की तलाश अब खत्म होगी.
- 16 से 27 दिसम्बर तक द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आपकी नेतृत्व करने की क्षमता में सुधार होगा. जिससे आपको वर्कस्पेस पर बड़ी जिम्मेदारह दी जा सकती है.
लव लाइफ
- 7,8 दिसम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे घर में दिसम्बर माह की शुरूआत से कोई ना कोई परिचित आपके घर आएंगे जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी.
- 16,17,18,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सामाजिक स्तर पर आपके वर्क को एनजीओ के साथ करें जिससे आपकी साख और पहुंच बढे़गी.
- 5 से 27 दिसम्बर तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारयण योग रहेगा. जिससे लव पार्टनर अब लाइफ पार्टनर बन सकता है व आपके प्रयास अब सफल होंगे.
शिक्षा राशिफल
- शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से बैचलर और मास्टर कर रहे विद्यार्थियों के लिए दिसम्बर माह काफी लकी साबित होगा.
- 14,15,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे कांसेप्ट को समझने में समस्या हो सकती है.
- 11,12,13,21,22 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे शिक्षकों कि सहायता से आप लक्ष्य को पा सकते हैं.
हेल्थ राशिफल
- 14,15,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे दिसम्बर आपके पुराने हेल्थ प्रॉब्लम को दूर करेगा.
- केतु की नौवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ट्रैवल प्लान में आपके दुश्मन कोई अड़चन डाल सकते हैं.
उपाय
- 03 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- प्यार में सफलता पाने के लिए भगवान दामोदर को रोली-अक्षत का तिलक लगाएं और ऊँ पद्मानाभय नमः तथा ऊँ हृषिकेषाय नमः मंत्र का पांच-पांच बार जाप करें.
- 16 दिसम्बर मलमास पर- अगर आपका मन किसी बात को लेकर उलझा हुआ है और आप अपनी उलझनों से बाहर निकलना चाहते हैं, तो किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जरूर जाएं. और नमः समस्त भूतानां आदि भूताय भूभृते. अनेक रुप रुपाय विष्णवे प्रभविष्णवे मंत्र का जाप करे.
- 19 दिसम्बर सफला एकादशी पर- किसी भी काम में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिये भगवान विष्णु की पूजा के समय दो हल्दी की गांठ पूजा स्थल पर रख लें और अगले दिन जब भी उस काम को करने के लिये घर से निकले तो उन हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में लपेटकर अपने दायें हाथ की भुजा पर बांध लें, आपका काम जरूर बनेगा.
- 23 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः- पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शिव जी के मंदिर जाकर उन्हें एक रुद्राक्ष की माला चढ़ाएं और ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion