Scorpio Monthly Horoscope: इस महीने आपको करियर और कारोबार से जुड़ी कोई शुभ खबर मिल सकती है. हालांकि, कारोबारियों को इस महीने ज़्यादा उत्साहजनक नतीजे नहीं मिल सकते. बृहस्पति छठे घर में होने की वजह से उन्हें मध्यम लाभ हो सकता है. कारोबारियों को अपने काम पर ध्यान देने और सभी बारीकियों पर पूरा ध्यान देने की ज़रूरत है. आइए जानते है वृश्चिक राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा. 


बिजनेस एंड वेल्थ



  • 01 फरवरी से 19 फरवरी तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने आपको अब्रोड से कोई बड़ी बिजनेस डील या रेस्पॉन्सिबिलिटी मिल सकती है.

  • 11 से 19 फरवरी तक तृतीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे पिछले काफी समय में की गई मेहनत का पॉजिटिव रिजल्ट्स आपको इस महीने मिल सकता है.

  • गुरू-शनि का एकादश भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे इस महीने के फर्स्ट हाफ में कुछ हद तक प्रॉफिट में लॉस हो सकता है.

  • 11 फरवरी से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फूड एंड बेवरेजेज, टेक्स्टाइल, फैशन, एनिमेशन रिलेटेड बिजनेस वाले लोगों को अधिक फायदा रह सकता है. 


जॉब एंड प्रॉफेशन



  • 12 फरवरी तक सूर्य का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से ये महीना औसत कहा जा सकता है.

  • 05 फरवरी से मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आप अपनी कड़ी मेहनत से करियर के प्वाइंट ऑफ व्यू से बढ़िया काम करने की कोशिश कर सकेंगे.

  • 13 फरवरी से सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अन एम्प्लॉइड पर्सन्स को उम्मीद से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

  • गुरू की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से काम को एन्जॉय करेंगे तो जॉब में सेटिस्फेक्शन भी मिलेगा.


फैमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप



  • 10 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहने से इस महीने अपने फैमिली मैटर्स के लिहाज से आप सुखद समय बिताएंगे.

  • 11 से 19 फरवरी तक तृतीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे लव लाइफ में पुराने गिले-शिकवों को छोड़कर आंशिक शांति के योग बन जाएंगे.

  • 11 फरवरी से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कुंवारों को इस महीने में शादी का प्रपोजल मिल सकता है, आपका विवेक और सटीक कुंडली मिलान इसमें आपकी मदद कर सकता है, अन्यथा आजकल शादियां अधिक टिकती नहीं है.


स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स



  • 04 फरवरी तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से गवर्नमेंट जॉब हासिल करने की कोशिश करने वालों की इच्छा पूरी होने के करीब लग रही है.

  •  शनि-राहु का 2-12 का सम्बध व केतु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ये महीना आपके लिए सेल्फ स्टडी स्टार्ट के लिहाज से हितकारी साबित हो सकता है.

  • गुरू का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे हायर एजुकेशन प्राप्त करने के मार्ग में कुछ ऑब्सटेकल्स आएंगे, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी.


हेल्थ एंड ट्रेवल



  • गुरू-केतु का षडाष्टक दोष व शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने में आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन को गंभीरता से फॉलो करें.

  •  शनि का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में आप जो भी ट्रैवल करेंगे वो फेवरेबल और प्रॉफिटेबल हो सकता है.


उपाय-


09 फरवरी मौनी अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल के साथ- साथ दो चुटकी लाल चंदन मिलाकर स्नान करें. ऐसा करने से आपके मान- सम्मान में पहले से ज्यादा वृद्धि होगी.  साथ ही शत्रु बाधा से मुक्ति मिलेगी.


10 फरवरी गुप्त नवरात्रा परः- मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना करते समय ऊँ एें हृं देव्यै नमः मंत्र का जप करने पर मां आपको विशेष फल प्रदान करेगी. ऐसा माना जाता है कि देवी मां के हास्य मात्र से ही ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई. देवी बलि प्रिया हैं, अतः साधक नवरात्र की चतुर्थी को आसुरी प्रवृत्तियों यानी बुराइयों का बलिदान देवी के चरणों में निवेदित करते हैं.


14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी परः- मां सरस्वती के सामने स्फटिक की माला से ऊँ ऐं ह्री क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः का एक माला जाप करें. अत्यंत सुखकारी रहेगा.