Scorpio April Horoscope 2023: वृश्चिक राशि वालों को अप्रैल के महीने में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जानें मासिक राशिफल
Scorpio Monthly Horoscope 2023: वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए अप्रैल 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानें वृश्चिक का मासिक राशिफल.
Scorpio Monthly Horoscope April 2023: वृश्चिक राशि वालों के लिए अप्रैल 2023 का महीना ठीकठाक रहने वाला है. अप्रेल में वेब डिजाइनिंग ऑनलाइन गेमिंग, पब्लिशिंग, प्रिंटिंग, मीडिया, फैशन जैसे बिजनेसेज में कुछ अच्छे प्रॉफिट के योग हैं. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना. (Scorpio April 2023 Rashifal).
वृश्चिक व्यापार-धन (Scorpio April Rashifal 2023 Business & Wealth)
-
बिजनेस के कारक बुध इस पूरे महीने षष्ठ भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाऐगे जिससे नए स्टार्टअप में किया गया स्मॉल इन्वेस्टमेंट बिग अचीवमेंट की ओर ले जा सकेगा, इसमें संशय लग रहा है.
-
06 अप्रैल सप्तम भाव में मालव्य योग रहेगा जिससे अप्रेल महीने में आप अपने बिजनेस की क्वालिटी और सर्विस में सुधार की पूरी कोशिश में रहेंगे.
-
इस पूरे महीने सप्तम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे आपकी पिछली इनोवेटिव प्लानिंग के सफल नहीं होने से, इस महीने में आप शार्ट टेंपर्ड हो सकते हैं, पेशेंस से काम लें.
-
14 अप्रैल से षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अप्रेल में वेब डिजाइनिंग ऑनलाइन गेमिंग, पब्लिशिंग, प्रिंटिंग, मीडिया, फैशन जैसे बिजनेसेज में कुछ अच्छे प्रॉफिट के योग हैं.
वृश्चिक राशि नौकरी और पेशा (Scorpio April Rashifal 2023 Job & Profession)
-
शनि की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अनइंप्लॉयड लोगों को अपनी कुछ बढ़िया स्किल्स डेवलप करनी होगी जो जॉब दिला सके.
-
14 अप्रैल से षष्ठ भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे वर्कप्लेस पर अप्रेल में सबसे ज्यादा वर्कोहोलिक और मेहनती किसी सहकर्मी से बहस की आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकती है.
-
14 अप्रैल से षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे फ्रीलांसर्स अपने सपनों को साकार करने के भरसक प्रयास करते दिखेंगे.
वृश्चिक राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Scorpio April Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
-
05 अप्रैल तक षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे अप्रेल में मैरिड लाइफ शांति पूर्ण रह सकेगी, आपसी प्यार और वफा में इजाफा होगा.
-
06 अप्रैल सप्तम भाव में मालव्य योग रहेगा जिससे फैमिली लाइफ अच्छी होने के कारण आप इस मामले में रिलैक्स फील करेंगे.
- इस पूरे महीने सप्तम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे इस माह आपके एडल्ट बच्चों के साथ कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण आपको थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
वृश्चिक राशि छात्र और शिक्षार्थी (Scorpio April Rashifal 2023 Students & Learner)
-
21 अप्रैल तक गुरू पंचम भाव में रहेगे जिससे इस महीने हो सकता है कुछ लोग कॉन्फिडेंस गेन नहीं कर पाएं, अपने सीनियर्स और गाइड की शरण, आपकी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकती है.
-
18,19 अप्रैल को पंचम भाव में चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग रहेगा जिससे स्कूल एजुकेशन वाले स्टूडेंट्स स्कूल में पढ़ाई में पूरा मन लगाकर पढ़ने के प्रयास में रहेंगे.
- इस पूरे महीने चतुर्थ भाव में शश योग रहेगा जिससे अप्रेल के एक्स्ट्रा एफर्ट्स आगे, साल में आपको कोई बड़ी सक्सेस दिला सकते हैं.
वृश्चिक राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Scorpio April Rashifal 2023 Health & Travel)
-
14 अप्रैल से षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे हेल्दी और फिट रहने के लिए फिजिकल और मेंटल हेल्थ दोनों पर पर बराबर ध्यान देंगे.
-
22 अप्रैल से षष्ठ भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे अप्रेल में ट्रैवलिंग में खास सतर्कता बरतना आपके लिए बहुत ही जरूरी है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय
06 अप्रैल हनुमान जयंती पर- हनुमानाष्टक का पाठ कर गुड़ वाले चावल गाय को खिलाएं और सात त्रिकोणी ध्वजा चढाए. 22 अप्रैल अक्षय तृतीया परः- एक कटोरी में सेंधा नमक भरकर घर अथवा कार्यस्थल की पूर्व दिशा में रख दें और बजरंगबाण का पाठ करें. ऐसा करने से आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक समस्याएं भी खत्म होंगी.
ये भी पढ़ें: Kamada Ekadashi 2023: कामदा एकादशी के दिन ना करें ये गलतियां, जान लें पूजा के नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.