Scorpio March Horoscope 2023: वृश्चिक राशि वाले मार्च महीने में सेहत को लेकर अधिक चिंतित रहेंगे, जानें मासिक राशिफल
Scorpio Monthly Horoscope 2023: वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए मार्च 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानें वृश्चिक का मासिक राशिफल.
Scorpio Monthly Horoscope March 2023: वृश्चिक राशि वालों के लिए मार्च 2023 का महीना ठीकठाक रहने वाला है. नए-नए तकनीक और आइडिया को अपनाकर आप बिजनेस में लाभ कमा सकते हैं. ऑनलाइन मार्केटिंग आपको फायदा दिला सकता है. मार्च में की गई यात्राओं से आपको लाभ मिलेगा. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Scorpio March 2023 Rashifal).
वृश्चिक व्यापार-धन (Scorpio March Rashifal 2023 Business & Wealth)
- 14 मार्च तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे बिजनेस में आपकी सेल्स एंड सर्विस बढ़िया रहेगी.
- 11 मार्च तक सप्तम भाव के लॉर्ड शुक्र पंचम भाव में गुरु के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे मार्च महीने में नए आइडियाज और इनोवेटिव योजना के चलते बिजनेस में तरक्की करेंगे.
- 16 मार्च से बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे कॉन्टेक्ट्स और कॉन्ट्रैक्ट्स दोनों पर अच्छी कमांड, अच्छे रिलेशन रहेंगे और बिजनेस में इससे ज्यादा फायदे के चांस बने रहेंगे.
- इस पूरे महीने चतुर्थ भाव में शश योग रहेगा जिससे मीडिया, फैशन, प्रिंटिंग, वेब डिजाइनिंग, पब्लिशिंग वगैरह बिजनेस में अच्छा फायदा रह सकता है.
वृश्चिक राशि नौकरी और पेशा (Scorpio March Rashifal 2023 Job & Profession)
- 12 मार्च तक मंगल की चैथी दृष्टि दशम भाव पर होने से ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा आपके फायदे दिला सकता है.
- 14 मार्च तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे बेरोजगारों को बस, अपनी खूबियों पर काम करने की जरूरत है, उससे या तो आपको नौकरी मिल जाएगी या हो सकता है आपका बढ़ा हुआ कॉन्फिडेंस आपसे, किसी स्मॉल बिजनेस की शुरुआत ही करा देगा.
- 14 मार्च तक सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से मार्च में अपने वर्कप्लेस पर सबसे ज्यादा बिजी और सिनसियर लोगों में आप सिद्ध हो सकते हैं.
- राहु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से प्रोफेशन में आपकी वर्क क्वालिटी आपके सीनियर्स को अट्रैक्ट करेगी.
वृश्चिक राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Scorpio March Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- 11 मार्च तक सप्तम भाव के लॉर्ड शुक्र पंचम भाव में गुरू के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे लव लाइफ में सुधार के बाद आपको मेंटल पीस मिलेगा.
- इस पूरे महीने चतुर्थ भाव में शश योग रहेगा, जिससे लाइफ पार्टनर और यदि किसी का लव पार्टनर है तो उनके साथ सुकून भरा समय बीतेगा.
- 13 मार्च से सप्तम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे मार्च में कुटुंब में कुछ गलतफहमियों के कारण आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि छात्र और शिक्षार्थी (Scorpio March Rashifal 2023 Students & Learner)
- 11 मार्च तक पंचम भाव में गुरु-शुक्र का साथ शंख योग रहेगा, जिससे मार्च में कंपटीशन एग्जाम के स्टूडेंट्स प्रायोरिटी और पॉजिटिविटी के साथ अपनी पढ़ाई की तैयारी न में लगे रहेंगे.
- 16 मार्च से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे एकेडमी के स्टूडेंट्स बढ़िया पढ़ाई के लिए अपने आप से कमिटमेंट करते दिखाई देंगे.
- इस पूरे महीने पंचम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा, जिससे कॉन्फिडेंस बढ़ाने और अच्छे रिजल्ट की गारंटी के लिए रेगुलरली एक स्टडी टाइमटेबल फॉलो कर सकेंगे नहीं तो आपका रिजल्ट खराब भी आ सकता है.
वृश्चिक राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Scorpio March Rashifal 2023 Health & Travel)
- 15 मार्च तक बुध का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे बिजनेस के लिए किया गया ट्रैवल आपको मनचाही सफलता दिला सकता है.
- शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से मार्च के पूरे महीने में आपको हर वक्त घर में, किसी के बीमार होने का डर सताएगा और इसलिए आप सेहत को लेकर अधिक सचेत दिखेंगे.
वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय
06 मार्च होली पर- पान के 1 पत्ते पर एक साबुत सुपारी, 5 कमलगट्टे घी में डुबाकर रखें. ‘ऊँ हनुमते नमः’ मन्त्र 27 बार बोलें और अग्नि में डाल दें. व्यापार और साढ़ेसाती की समस्या खत्म होगी.
22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर-आप प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां कालरात्रि की आराधना करें. साथ ही ‘या देवी सर्वभूतेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।’ मंत्र की 11 माला जाप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.