Scorpio : इस राशि के लोगों होते हैं रहस्मय, जीवन में पाते हैं अपार सफलताएं
Scorpio Zodiac Sign in Hindi : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों का अपना स्वभाव होता है. जिस राशि का यहां जिक्र करने जा रहे हैं उनके बारे में कहा जाता है कि ये रहस्मय होते हैं.
![Scorpio : इस राशि के लोगों होते हैं रहस्मय, जीवन में पाते हैं अपार सफलताएं Scorpio people are mysterious get immense success in life Scorpio : इस राशि के लोगों होते हैं रहस्मय, जीवन में पाते हैं अपार सफलताएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/5efd6eaa7dbf86fbbf4d880aeab8fecf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Scorpio Zodiac Sign, Scorpio Personality : ज्योतिष शास्त्र में मेष से लेकर मीन राशि तक के गुण और स्वभाव के बारे में वर्णन किया गया है. इन सभी राशियों पर शुभ-अशुभ ग्रहों का प्रभाव पड़ता है. जिससे समय-समय पर स्वभाव में परिवर्तन भी देखने को मिलता है. लेकिन मूल स्वभाव में परिवर्तन नहीं होता है. आज ऐसी ही एक राशि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेहद रहस्मय माना जाता है. ये राशि कौन सी है, जानते हैं-
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)
राशि चक्र के अनुसार वृश्चिक राशि का नंबर 8वां आता है. इस राशि का चिन्ह एक बिच्छू है. वृश्चिक राशि वाले दूसरों से काफी अलग होते हैं. इन्हें शांत तरीके से अपने काम को करना अच्छा लगता है. ये दूसरों को समझने में देर नहीं लगाते हैं, लेकिन इन्हें समझना बहुत ही मुश्किल होता है.
मंगल ग्रह है वृश्चिक राशि के स्वामी (Mars is the lord of Scorpio zodiac)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. इस ग्रह को एक उग्र ग्रह माना गया है. मंगल का संबंध साहस और ऊर्जा से भी है. मंगल रक्त, तकनीक, भूमि, सेना, युद्ध आदि का कारक है. मंगल जब शुभ होता है तो वृश्चिक राशि वाले लोग जीवन में बड़ी सफलताएं प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग अपने लक्ष्य को लेकर बहुत ही गंभीर होते हैं. हर काम को योजनावद्ध ढंग से करते हैं.
वृश्चिक राशि वाले अपने शत्रुओं को माफ नहीं करते हैं (Scorpio Personality)
वृश्चिक राशि वाले अपनी चीजों को लेकर बहुत ही सर्तक रहते हैं. इनके मन में क्या चल रही है इसका पता लगा पाना मुश्किल होता है. वृश्चिक राशि वालों के बारे में कहा जाता है कि ये अपने शत्रुओं को माफ नहीं करते हैं. ये सहज किसी से विवाद नहीं करते हैं, लेकिन जब कोई इन्हें अधिक परेशान करता है तो ये करारा जवाब भी देते हैं. इन्हे पराजित करना मुश्किल होता है. ये रणनीति बनाने में माहिर होते हैं. हर परिस्थिति में स्वयं को ढाल लेते हैं. इसलिए ये जल्दी सफलता प्राप्त करते हैं.
Shani Dev : शनि वक्री होकर उन राशियों पर क्या प्रभाव डालेगें जिन पर चल रही है साढ़े साती और ढैय्या
June Monthly Horoscope 2022 : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों का जानें मासिक राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)