Scorpio Weekly Horoscope 4 to 10 August 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 4 से 10 अगस्त 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के लिए इस नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.


बात करें वृश्चिक (Vrishchik Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 04-10 अगस्त तक वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा.


इस सप्ताह आपको अहं और अभिमान से बचना होगा. साथ ही बातचीत करते समय वाणी पर संयम रखें. आइये जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में किसी के साथ बात-व्यवहार करते समय अपने क्रोध में नियंत्रण रखना होगा. ध्यान रहे कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बनी बात भी बिगड़ सकती है. ऐसे में किसी से क्रोध या आवेश में आकर बातचीत करने से बचें. आपको अपनी चल-अचल संपत्ति अथवा निजी जीवन से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिए जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है.

  • ऑफिस से जुड़ी कोई समस्य (Office Related Problem) के साथ निजी जिम्मेदारी (Personal Responsibility) भी परेशानी का सबब बनेगी. अगर आप अपने अभिमान को पीछे रखकर लोगों के साथ सुलह समझौते करने को राजी हो जाते हैं तो आपकी आधी मुश्किलें स्वत: ही समाप्त हो सकती है. ऐसे में कार्यक्षेत्र (Workplace) पर किसी से टकराने की बजाय लोगों को मिलाकर चलें.

  • यदि आप विदेश (Foreign) में अपना करियर बिजनेस बनाकर बसने (Career-Business Settle) की सोच रहे हैं तो इसमें आने वाली बाधा के चलते आपका मन परेशान रह सकता है. संतान से जुड़ी कोई समस्या भी आपकी चिंता का कारण बनेगी. प्रेम प्रसंग के लिए मिलाजुला साबित होने वाला है. खट्टी-मीठी तकरार के साथ आपके रिश्ते सामान्य बने रहेंगे. हालांकि किसी भी प्रकार के विवाद से बचें और गलतफहमियों को संवाद के जरिए दूर करने का प्रयास करें.


ये भी पढ़ें: Gemini Weekly Horoscope (4-10 Aug 2024): मिथुन राशि के लिए मुश्किल भरा रहेगा यह वीक, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.