Scorpio Weekly Horoscope 7 to 13 october 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 7 से 13 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के लिए इस नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.


बात करें वृश्चिक (Vrishchik Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 7-13 अक्टूबर तक वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह सामान्य फलदायी रहने वाला है.


इस सप्ताह आपको अपने काम में सफलता मिलेगी. मन से नकारात्मक विचारों को पूरी तरह से दूर रखें. साथ ही स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. आइये जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) कोई खास काम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उससे जुड़ी सफलता मिल सकती है. आपका अगर कोई सरकारी काम (Government Work) रुका हुआ है, तो उसे पूरा (Complete) करने के बेहतर अवसर (Opportunity) मिल सकती है.

  • घरेलू और कामकाजी महिलाएं अपने घर परिवार की जिम्मेदारियों को बहुत अच्छे से निभा लेंगी. किसी वजह से मन में कुछ नकारात्मक विचार भी उठ सकते हैं. कुछ समय आत्म मनन में व्यतीत करें तथा धैर्य और संयम बनाए रखें. कभी-कभी आप दूसरों की बातों में आकर अपना नुकसान भी कर सकते हैं. स्वयं पर भरोसा रखना जरूरी है.

  • बिजनेसमैन (Businessman) को कार्यक्षेत्र (Workplace) पर स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहेगा. कार्य में भी प्रगति होगी. निवेश संबंधी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने में उचित समय लगाएं. इस समय किसी नए काम में पैसा लगाना लाभदायक रहेगा. पारिवारिक जिम्मेदारी (Family Responsibility) को पूरा करने सेआपको मानसिक सुकून मिलेगा. किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत व सावधान रहना जरूरी है. जरा सी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है.


ये भी पढ़ें: Libra Weekly Horoscope (7 to 13 Oct 2024): साप्ताहिक राशिफल, तुला राशि वाले खर्चों पर लगाएं लगाम





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.