Scorpio Weekly Horoscope : इस सप्ताह छोटी छोटी बात में मूड स्विंग हो सकता है, तो वहीं दूसरी ओर अन्य की गलतियों पर इरीटेट होने से बचना चाहिए. मन का भार किसी अपने से साझा कर लेने से अच्छा महसूस करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर इस नवरात्रि में भगवत भजन में मन लगाना चाहिए. समय है खुद को आंतरिक रूप से मजबूत बनाना होगा. लाभ कमाने के लिए सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा, ऐसे में कार्यों को पूरा करने पर जोर देना होगा. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए सलाह दी जाती है कि अनावश्यक धन खर्च करने के बजाए निवेश करना चाहिए. जनसंपर्क को बढ़ाने पर ध्यान दें, इस दौरान नए लोगों का जानने का अवसर भी प्राप्त होगा. धन संग्रह नहीं हो पा रहा तो कुछ समय के लिए खर्चों पर लगाम लगाएं. 
 
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को उन्नति व लाभ प्राप्त होगा. आजीविका क्षेत्रों में परिवर्तन होंगे और आप अत्यधिक श्रम करके लाभ पाने की स्थिति में आ जायेंगे. कार्यों को धैर्य-पूर्वक करने पर ही समझदारी होगी, तो वहीं दूसरी ओर बॉस को प्रसन्न करने के लिए भी जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए, जिससे आने वाले दिनों में पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि पा सकें. व्यापारी वर्ग कानूनी समस्याओं का समाधान सोच लें, क्योंकि कानून से संबंधित समस्याएं सामने आ सकती है. 17 तारीख के बाद अचानक कई कार्य सुधारने लगेंगे. अनाज से संबंधित व्यापार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा.व्यापार में नए संपर्क बनेंगी और ऐसी परिस्थितियां भी बन जाएंगी कि जिससे आपको इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छी धन राशि मिलेगी. 
 
स्वास्थ्य- इस सप्ताह संभव हो तो मॉर्निंग वॉक दिनचर्या में अवश्य शामिल करें जाएं. पीठ दर्द से बचने के लिए, अधिक झुक कर कार्य व भारी सामान उठाने से बचना चाहिए अन्यथा नसों में खिंचाव के कारण भी परेशान होते नजर आएंगे. सप्ताह मध्य में खानपान पर नियंत्रण रखना होगा और शुगर पेशेंट मीठे का प्रयोग कम करना होगा. शारीरिक परिश्रम में कमी और भोजन को अनियंत्रित करने से थायराइड व मोटापे की समस्या से परेशान हो सकते हैं. हाई बी.पी के मरीज इस दौर विशेष सजग रहें. पाइल्स जैसी बीमारियों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता पड़ेगी. 
 
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह मांगलिक कार्य में शामिल होने का निमंत्रण मिल सकता है, साथ ही घर पर किसी तरह का पूजा-पाठ कराने की सोच रहे हो तो इस नवरात्रि में करा लेना चाहिए. सप्ताह के आरंभ में परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहें सामानों की सुरक्षा में कमी न आए. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है. ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. सप्ताह मध्य में नकारात्मक प्रवृत्ति के रिश्तेदार से सावधान रहें, वह आपके कार्यों में अड़ंगा लगा सकते हैं. जिससे आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होते-होते रह जाएगा. 


 
शादी-ब्याह में आ रही बाधाएं और विलंब को दूर करने के लिए अपना लें ये कारगार उपाय


रूप बिसेष नाम बिनु जानें, नाम पुकारने से आते हैं प्रभु, सब प्रकार से प्रभु नाम श्रेष्ठ