Scorpio Weekly Horoscope 12 18 January 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 12 से 18 जनवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के लिए इस नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें वृश्चिक (Vrishchik Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिसके स्वामी मंगल ग्रह हैं. ज्योतिष के अनुसार 12-18 जनवरी तक वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह थोड़ा परेशानी वाला रह सकता है, इस समय परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं है. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरआत में वृश्चिक राशि वाले जातकों को अपने भाग्य से ज्यादा अपने कर्म पर भरोसा करना होगा. आप जितना परिश्रम करेंगे आपको उतना ही फल प्राप्त होगा. ऐसे में आपको जीवन में किसी भी प्रकार का शॉर्टकट लेने से बचना चाहिए. साथ ही साथ अपना धन किसी जोखिम भरी प्लानिंग और शेयर मार्केट आदि में लगाने से बचें अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.
- सप्ताह के मध्य में परिवार के किसी सदस्य से विवाद हो सकता है, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा. किसी वरिष्ठ मदद की मदद से उस सदस्य के साथ पैदा हुई गलतफहमियां दूर हो जाएंगी. वीकेंड आपके लिए शुभता और सौभाग्य वाला रहेगा. आपको दफ्तर में सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा.
- सीनियर आपके काम पर प्रतिक्रिया करते नजर आएंगे. मार्केट (Market) में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब होंगे. घर में किसी प्रिय सदस्य के आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा. प्रेमी (Love Partner) के साथ खट्टी-मीठी तकरार के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Libra Weekly Horoscope (12 to 18 Jan 2025): तुला साप्ताहिक राशिफल, आमदनी कम खर्च रहेगा अधिक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.