Scorpio Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 16 से 22 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के लिए इस नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें वृश्चिक (Vrishchik Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिसके स्वामी मंगल ग्रह हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 मार्च तक वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह थोड़ा परेशानी वाला रह सकता है, इस समय परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं है. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआथ में सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसा हाल रहेगा, इसलिए आपको हमेशा ध्यान में रखना होगा. थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए जी का जंजाल साबित हो सकती है. ऐसे में ऑफिस हो या फिर बिजनेसमैन आप अपने काम को पूरे मनोयोग से करें और उसे दूसरों के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल न करें.
- सप्ताह के मध्य में नौकरी पेशा वालों पर अचानक से काम का अधिक बोझ आ सकता है. सीनियर और जूनियर से मनचाही मदद न मिल पाने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा. बिजनेस की दृष्टि से ज्यादा शुभ साबित होगा. बिजनेस से जुड़े किसी बड़ी समस्या का समाधान निकल सकता है.
- हालांकि आपको किसी भी जोखिम भरे निवेश से बचने की आवश्यकता बनी रहेगी. साथ ही साथ धन का लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतें. रिश्ते-नाते की दृष्टि से मिलाजुला रहने वाला है. घर-परिवार में भी किसी बात को लेकर स्वजनों के साथ मतभेद हो सकता है.
- आपको किसी के साथ बात-व्यवहार करते समय खूब सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी. आपको यह समझना होगा कि आप कहते क्या हैं और दूसरों तक पहुंचता क्या है. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं अपने प्रेमी के भावनाओं की कद्र करें.
ये भी पढ़ें: Cancer Weekly Horoscope 2025: कर्क राशि वालों को मिलेगा सौभाग्य का साथ, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.