Scorpio Weekly Horoscope : वृश्चिक राशि वालों को सकारात्मक ऊर्जा देगी अवसर, भ्रम से मुक्ति के लिए पढ़ें हनुमान चालीसा
Scorpio Weekly Horoscope : वृश्चिक राशि वालों के लिए ये सप्ताह 07 मार्च से 13 मार्च 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Scorpio Weekly Horoscope : इस सप्ताह सिद्धांत को लेकर अटल बने रहना है. सामाजिक कार्यक्रम में आपको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना पड़ सकता है तो वहीं दूसरी ओर सभी के साथ सहयोगी और सहिष्णु व्यवहार करना चाहिए. सप्ताह मध्य में ग्रहों का कांबिनेशन आपके भीतर आलस्य पैदा कर सकते हैं. सकारात्मक ऊर्जा आपको नए अवसर प्रदान करेगी. मन में भ्रम की स्थिति महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कमजोर कर सकती है, ऐसी स्थिति में श्री हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करना लाभकारी रहेगा. किसी जरूरत महिला को राशन से संबंधित चीजों का भेट करें. ऐसे लोगों से भेट हो सकती है जो मुनाफे की लालच दिखाकर पथभ्रष्ट करने का प्रयास करना चाहेंगे.
आर्थिक एवं करियर-इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों को सहयोगियों के भरोसे अपने काम नहीं छोड़ना है, बल्कि पेंडिंग कार्यों को समाप्ति की ओर ले जाएं. यदि किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आपके कंधे आती है, तो अभी कार्य को पूरा करने में जी-जान लगानी होगी. ऑफिशियल कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें, कार्य भले ही थोड़ा करें, लेकिन उसमें त्रुटियां नहीं होनी चाहिए. व्यापारियों को मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़ी परियोजनाओं में बड़ा लाभ हो सकता है. ग्राहकों के साथ बातचीत के दौरान वाणी पर संयम रखें, अन्यथा ग्राहक आपसे नाराज हो सकते हैं वर्तमान में ग्राहकों की नाराजगी व्यापार को बड़े नुकसान तक ले जाएगी. रिटेल व्यापारियों को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों के लिये यह सप्ताह परीक्षा वाला रहेगा. खाने पीने से संबंधित व्यापारियों को इस सप्ताह किन्हीं कारणों से आर्थिक नुकसान उठाना होगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से गले से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, ऐसे में खट्टी और ठंडी चीजों के सेवन से बचें. जिन लोगों को टॉन्सिल की परेशानी है वह लापरवाही बिल्कुल न करें. उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति मानसिक तनाव लेने से बचें, छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करना और भी घातक साबित होगा. ऑयली व जंक फूड का कम से कम सेवन करना चाहिए. सप्ताह मध्य में पेट और सीने के मध्य में एसिडिटी के कारण दर्द हो सकता है. जिन लोगों को पहले से हाइपर एसिडिटी की समस्या रहती हैं उन्हें विशेष ध्यान रखना होगा. इस राशि के बुजुर्ग व्यक्ति को रूटीन चेकअप अवश्य करा लेना चाहिए, जो किसी बीमारी को लेकर परेशान चल रहे हैं वह खासकर इस ओर ध्यान दें.
परिवार एवं समाज- दांपत्य जीवन में दूसरों के द्वारा बोया गए गलतफलमीयों का बीज तनाव की स्थिति पैदा कर सकता है, तो वहीं दूसरी ओर सप्ताह मध्य तक आते-आते आपसी सम्बन्धों को लेकर थोड़ी परेशानियां और बढ़ सकती है. यदि घर में काफी समय से कोई धार्मिक कार्यक्रम न हुआ हो तो करा सकते हैं, समय उत्तम है. मित्र किसी बात पर नाराज होंगे, लेकिन आपको उनसे विनम्रता पूर्वक बात कर नाराजगी दूर करना चाहिए. परिवार या रिश्तेदारी में अहम के टकराव के चलते दूरियां आने की आशंका है. मकान बनाने हेतु लोन के लिए अप्लाई करने वालों को शुभ सूचना मिल सकती है. इस सप्ताह संतान के साथ कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए, उनकी काउंसलिंग करते रहें. विवादों को बातचीत से सुलझाने में सफल होंगे.