Scorpio weekly horoscope : यह सप्ताह अर्थ प्रबंध करने में ही गुजरेगा. आर्थिक दबाव ज्यादा होने के कारण आप कोई विशेष उपाय करने की सोचेंगे. विवादों में नहीं फंसना है और यदि पहले कोई विवाद चला आ रहा है तो उससे मुक्ति पाने के लिए आपको विशेष कोशिश करनी चाहिए.  भूमि संबंधी कोई विवाद या वाहन संबंधी कोई समस्या आ सकती है. धन को लेकर बहुत अधिक चिंता करना ठीक नहीं है. इस सप्ताह यह संभव है कि आप अर्थ प्रबंध के लिए जितनी अधिक कोशिशें करेंगे, उनमें से आधी तो निष्फल हो जाएं. यह सप्ताह थोड़ा बहुत ठीक जा सकता है. आपको हार जीत की परवाह किए बिना मन लगाकर कार्य करना आपकी मेहनत भविष्य में रंग लाएगी. ग्रहों की स्थिति आपको शत्रुओं पर विजय दिलाने वाली चल रही है. 


करियर- आर्थिक दृष्टि से समय अच्छा रहेगा. जितना लाभ होगा, उतना खर्च भी बढ़ेगा. इस समय छोटे-मोटे कई खर्च संभावित हैं. बजट नियंत्रण करके रखना होगा. करियर में पद को लेकर किसी से विवाद हो सकता है आपको यह ध्यान रखना होगा कि ऑफिस के विवाद को व्यक्तिगत विवाद में बदलें. ऑफिस के नियमों का पालन करना ही सर्वोत्तम रहेगा. यदि किसी पढ़ाई के लिए ऋण लेने की सोच रहे हैं तो ले सकते हैं. भूमि या वाहन से संबंधित कोई कार्यवाही आप कर सकते हैं. व्यापारी लोग ज्यादा आराम से रहेंगे. इस समय किसी विवाद में आपकी विजय होगी.  जीवनसाथी के नाम से किए गए कार्य में भी लाभ होगा. यात्राएं लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं. यदि एक से अधिक व्यवसाय हों तो किसी एक में हानि होने की आशंका है, बाकी सब में लाभ होगा. सप्ताह का अंतिम दिन फिर भी अनुकूल जाएगा, तब व्यावसायिक मतभेदों में कमी आएगी. फिर भी इस समय व्यावसायिक परिवर्तन के लिए आप गंभीर रूप से चिंतन करें और बात को आगे बढ़ाएं. व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आप सफल हो सकते हैं परंतु आपको बड़ा जोखिम उठाना पड़ सकता है. व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता का पूरा लाभ आपको मिलेगा परंतु यह सब करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. 


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सप्ताह साधारण है परंतु सर्दी लग सकती है, आपको ठंड को लेकर बहुत सतर्क रहना चाहिए. यदि आप किसी पहाड़ी क्षेत्र की यात्रा करने जा रहे हैं तो अपना अधिक ध्यान रखिएगा. वृद्धों के स्वास्थ्य में कोई न कोई समस्या लगी रहेगी. साधारण इन्फेक्शन हो सकता है. यात्रा करते समय आपको दुर्घटना को लेकर बहुत सचेत रहना होगा. छोटी मोटी चोट लगने का भय है. कोई भी ऐसा रोमांचकारी कार्य न करें जिसमें दुर्घटना होने की प्रबल आशंका हो. 


परिवार व सामाजिक - जीवनसाथी के लिए यह अच्छा समय चल रहा है. उन्हें हर तरफ से लाभ होगा. प्रेम संबंधों में थोड़ी सी कड़वाहट रहेगी और मतभेदों को दूर करने की आवश्यकता पड़ेगी. पिता से असहमति रहेगी परंतु समाधान हो जाएगा. दोस्तों से अच्छी मदद मिल सकती है. घर में कोई रिपेयरिंग के काम को लेकर परिवार में तू तू मै मै हो सकती है लेकिन सप्ताह के अंत में सब सामान्य हो जाएगा. व्यवसाय में लाभ होगा. मनोरंजन पर खर्च करेंगे. संतान के साथ थोड़ा बहुत मतभेद हो सकता है.


यह भी पढ़ें:
Cancer Horoscope 2022 : कर्क राशि वालों धन प्रबंधन के जरिए करेंगे उन्नति, किन बातों का ध्यान रखना होगा, जानें कैसे रहेगा नया वर्ष


Chanakya Niti : इन कामों को करने से शत्रु होता है मजबूत, समय आने देता है परेशानी