Scorpio Weekly Horoscope : इस सप्ताह शंकर जी की उपासना करेंगे तो अवश्य ही आपको सभी विध्नों से मुक्ति मिलेगी, आत्मबल की मजबूत स्थिति आपके रुके हुये कार्य में सफलता तथा यश तक पहुंचाएगा. सामान्यतः सुख, लाभ एवं उन्नतिदायक रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर सोच को सकारात्मक बनाए रखना होगा. एक बात विशेष तौर पर ध्यान रखनी चाहिए कि घर हो या बाहर किसी की भी बुराई कतई न करें, क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थिति आपको षड्यंत्र में अनावश्यक रूप से फंसा सकती हैं. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि उतना ही बोले जितने की आवश्यकता है. ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव वाणी के माध्यम से दूसरे को चोट पहुंचा सकता है.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिशियल कार्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे. समय को बर्बाद न करें क्योंकि अंतरिक्ष में राहु की स्थिति निरर्थक कामों में समय व्यर्थ करा सकती है. तकनीकी का पूरा उपयोग करना है. आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को प्लानिंग के साथ-साथ डिज़ाइनिंग पर भी फोकस करना होगा, तो वहीं दूसरी ओर जो लोग फैशन डिज़ाइनिंग से संबंधित कार्य करते हैं, उनको नए प्रोजेक्ट कार्य करना पड़ सकता है.जो लोग एसेंशियल सर्विस के अंतर्गत आने वाले उत्पाद का व्यापार कर रहे हैं उनको अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावनाएं बनी हुई है.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह अस्थमा रोगियों को चल रही वैश्विक महामारी के प्रति अधिक अलर्ट रहते हुए सभी नियमों का पालन करना होगा. अग्नि से संबंधित कार्य करते समय सचेत रहना चाहिए क्योंकि नकारात्मक ग्रह चोट पहुंचाने के फिराक में हैं. पाइल्स जैसी बीमारियों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है, जो लोग इस समस्या से जूझ रहें हैं वह नियमित तौर पर योग और फाइबर युक्त भोजन अधिक करें. बहुत अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन आपको दिक्कत दे सकता है. किसी रोग के चलते डॉक्टर ने यदि वजन कम करने की सलाह दी है तो उसे बहुत गंभीरता से लेते हुए वजन कम करना शुरु कर दें. महिलाओं को हार्मोनस संबंधित दिक्कतों को लेकर सजग रहना चाहिए.
परिवार एवं समाज- लोगों से फोन पर कम्यूनिकेशन बना कर रखें नये संबंध बनने की प्रबल संभावना है. जीवनसाथी को प्रसन्न रखना होगा और यदि वह कैरियर या शिक्षा प्राप्त करने कि इच्छुक हैं तो उसमें उनकी मदद करें. जीवनसाथी और आपका तालमेल काफी अच्छा रहेगा. घर के सदस्यों के साथ बैठकर पुरानी बातों पर चर्चा करनी चाहिए, आप अच्छा फील करेंगे. घर में किसी से विवाद होने की आशंका है, यदि ऐसी स्थिति बनती है तो शांत रहें यदि आपसे वह उम्र में बड़े हैं तो शांत रहने में ही भलाई है. पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, यदि आपके साथ नहीं रहते तो फोन पर हाल-चाल लेते रहें.