Scorpio Horoscope 2025 Education: नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ शिक्षा राशिफल में जानेंगे कि इस वर्ष 2025 में वृश्चिक राशि वाले छात्रों या परीक्षार्थियों को मेहनत का फल मिलेगा या किसी कारण पढ़ाई से मन भटक सकता है. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति आपको सफलता दिलाएगी या चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.


यह राशिफल मुख्य रूप से उनके लिए है जो स्कूली पढ़ाई-लिखाई से जुड़े हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. शिक्षा राशिफल में हम जानेंगे कि इस साल शिक्षा क्षेत्र में वृश्चिक राशि के लिए क्या खास रहने वाला है और शुभ परिणाम के लिए आपको क्या करना चाहिए. वृश्चिक राशि वाले वर्ष 2025 के अपने शैक्षिक जीवन के संदर्भ में जानने के लिए यहां पढ़ें वार्षिक शिक्षा राशिफल (Shiksha Rashifal 2025)


वृश्चिक राशि शिक्षा राशिफल 2025 (Vrishchik Rashi 2025 Education)



  •  27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र पंचम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे फीमेल एंटरप्रेन्योर, ब्यूटीशियन और डाइटीशियन स्टूडेंट्स और लर्नर्स को ये साल मनचाही गई सफलता दे सकता है.

  • 28 मार्च से शनि पंचम भाव में विराजित रहेगे जिससे आर्ट्स, इंजीनियरिंग, कॉमर्स और एजुकेशन से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है. ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे.

  • 13 मई तक गुरु सप्तम भाव में रहते पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे इस साल आपकी पॉजिटिविटी बहुत हाई लेवल पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए मोरल बूस्ट रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी.

  • 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु अष्टम भाव में रहते पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे स्पोर्ट्स में रूचि और करियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने कोच के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे. एक बात हमेशा जरूर याद रखें, कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है और अगर ऐसा हुआ तो ये साल आपका ही समझिए.

  • किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म 12 फरवरी से 14 मार्च तक, 02 अप्रैल से 06 जून तक, 13 जुलाई से 28 नवंबर तक फिल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें तो बहुत शुभ रहेगा.


ये भी पढ़ें: Scorpio Yearly Health Horoscope 2025: वृश्चिक राशिफल 2025, नया साल हेल्थ को लेकर कैसा रहेगा, पूरे वर्ष का जानें राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.