Scorpio Horoscope 2025 Health: वृश्चिक राशि वालों की सेहत नए साल में कैसी रहेगी? सेहत की चिंता सभी को रहती है. क्योंकि अच्छी सेहत व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है. स्वास्थ्य अच्छा हो तो आप धन-जीवन हर चीज का आनंद ले सकते हैं. इसलिए सेहत धन या फिर भौतिक स्वामित्व से कहीं अधिक अमूल्य संपत्ति है.
नए साल में आप फिट रहेंगे या आपको सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. वार्षिक राशिफल 2025 में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के सेहत के बारे में. आइये जानते हैं पूरा साल आपकी सेहत के लिए कैसा रहेगा और कब-कब आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.
वृश्चिक राशि स्वास्थ्य राशिफल 2025 (Vrishchik Rashifal 2025 Health)
- साल की शुरुआत से 28 मार्च तक शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से हेल्थ पर कोई खतरा नहीं लग रहा है. हेल्थ से जुड़ी छोटी-मोटी समस्या को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ही बनी रहेगी.
- 15 मार्च से 07 अप्रैल तक पंचम भाव में व 18 जुलाई से 11 अगस्त तक नवम भाव में बुध वक्री रहेंगे, जिससे आपको हेल्थ कॉशियस रहते हुए ट्रैवल में सतर्कता रखने की सलाह है. तीर्थ, व्यापार, परीक्षा या फिर दोस्तों के साथ ट्रैवल करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा.
- 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि पंचम भाव में वक्री रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला समय हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं.
वृश्चिक राशि के लिए उपायः हर मंगलवार को व्रत रखें, हनुमान उपासना करें, सुन्दरकांड, हनुमान अष्टक पाठ करना लाभप्रद रहेगा. घर में मंगल यंत्र स्थापित करें, नित्य धूप-दीप जलाकर मूंगे की माला से ऊँ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः मंत्र का जाप 15 से 20 जरूर करें. 21 मंगलवार लाल वस्त्र में मसूर की दाल दान करें.
ये भी पढ़ें: Scorpio Yearly Love Horoscope 2025: वृश्चिक राशि वालों की प्यार में होगी जीत, पढ़ें वार्षिक लव राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.