September 2021: भाद्रपद मास यानि भादो का महीना धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माना गया है. भाद्रपद मास को चातुर्मास का दूसरा महीना भी बताया गया है. वर्तमान समय में चातुर्मास चल रहा है. चातुर्मास बीते 20 जुलाई से आरंभ हुआ था, जो 14 नवंबर 2021 को समाप्त होगा.


हिंदू कैंलेड़र के अनुसार प्रत्येक माह को दो पक्षों में विभाजित किया गया है. इन्हें कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष कहा जाता है. पूर्णिमा से अमावस्या तक बीच के दिनों को कृष्ण पक्ष कहा जाता है, वहीं अमावस्या से पूर्णिमा तिथि तक का समय शुक्ल पक्ष कहलाता है.


कृष्ण पक्ष का समापन
भाद्रपद मास का कृष्ण पक्ष 07 सितंबर 2021 को समाप्त हो रहा है. इस दिन अमावस्या की तिथि है. इसे पिठोरी अमावस्या भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार इस दिन सोमवार, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान रहेगा.


शुक्ल पक्ष का प्रारंभ
पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 07 सितंबर 2021, मंगलवार को प्रात: 06 बजकर 23 मिनट पर समाप्त हो रही है. इसके बाद प्रतिपदा की तिथि आरंभ होगी. प्रतिपदा की तिथि के आरंभ होते ही शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो जाएगा.


भादो शुक्ल पक्ष के व्रत और पर्व
शुक्ल पक्ष में हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी, राधा अष्टमी, परिवर्तनी एकादशी व्रत, कन्या संक्रांति, प्रदोष व्रत, अनंत चतुर्दशी और भाद्रपद पूर्णिमा जैसे व्रत और पर्व मनाए जाएंगे.


परिवर्तनी एकादशी 2021
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तनी एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. एकादशी व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. इस व्रत का वर्णन महाभारत की कथा में भी मिलता है. मान्यता है कि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर और अर्जुन को एकादशी व्रत के महामात्य के बारे में बताया था. ये व्रत सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना गया है. पंचांग के अनुसार 17 सितंबर 2021 को परिवर्तनी एकादशी व्रत है.


यह भी पढ़ें: 
Shardiya Navratri 2021: शरद नवरात्रि पर इस बार 'डोली' पर सावर होकर आएंगी माता, जानें कब से आरंभ हो रहा है 'नवरात्रि' का पर्व


जन्म कुंडली में सूर्य और बुध से बनता है राजयोग, पद, प्रतिष्ठा और धन के मामले में दिलाता है विशेष सफलता


Radha Ashtami 2021: राधा अष्टमी कब है? जानें इस पर्व का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि


Parivartini Ekadashi 2021: परिवर्तिनी एकादशी के दिन अनजाने में व्रत टूटने पर लगता है पाप, जानें क्या है इससे बचने के उपाय