September 2022 Hindu Calendar: सितंबर का महीना ग्रहों की चाल की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस महीने ग्रहों की चाल में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. जब कोई ग्रह अपनी स्थिति को बदलता है तो इसका प्रभाव देश दुनिया के साथ साथ मनुष्य पर भी पड़ता है. सितंबर में ग्रहों का परिवर्तन किस तरह से हो रहा है आइए जानते हैं-
10 सितंबर को कन्या राशि में बुध ग्रह होगा वक्री (Budh Vakri 2022)
सितंबर माह का पहला परिवर्तन 10 सितंबर को होगा. ये परिवर्तन कन्या राशि में देखने को मिलेगा. इस दिन कन्या राशि का स्वामी बुध इसी राशि में वक्री होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह वक्री होता है तो उसे पीड़ित माना जाता है. बुध ग्रह की अशुभता से बचने के लिए गणेश जी की पूजा करनी चाहिए.
15 सितंबर को सिंह राशि में शुक्र ग्रह हो जाएगा अस्त (Shukra Asat 2022)
वर्तमान समय में सिंह राशि में शुक्र का गोचर हो रहा है. शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में सुख सुविधा यानि लग्जरी लाइफ, प्रेम, रोमासं आदि का भी कारक माना गया है. 15 सितंबर को शुक्र ग्रह सिंह राशि में अस्त हो जाएगा. शुक्र को भोर का तारा भी कहा जाता है. शुक्र का अस्त होना धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना गया है. शु्क्र अस्त होने पर पूर्ण फल प्रदान नहीं कर पाता है. शुक्र की अशुभता से बचने के लिए सफेद चीजों का दान करना चाहिए और कन्याओं को उपहार आदि देना चाहिए.
17 सितंबर, सूर्य का कन्या राशि में परिवर्तन (Sun Transit 2022 in Kanya Rashi)
सितंबर माह का तीसरा परिवर्तन कन्या राशि में होगा. इस दिन सूर्य यानि ग्रहों के अधिपति अपनी राशि सिंह को छोड़कर कन्या राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का आना कन्या राशि वालों को कुछ मामलों में अच्छे फल भी दे सकता है.
24 सितंबर को कन्या राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन (Venus Transit in Virgo 2022)
सितंबर माह का अंतिम ग्रह परिवर्तन कन्या राशि में देखने को मिलेगा. 24 सितंबर को शुक्र का प्रवेश कन्या राशि में होगा. इस दौरान कन्या राशि वालों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है. सेहत का भी ध्यान रखना होगा. लक्ष्मी जी की पूजा करें और दान आदि के कार्यों में रूचि लें.
Monthly Horoscope September 2022 जानें अपना राशिफल
भीष्म पितामह की इन 36 बातों में छिपा है जीवन का सार, जिसने अपना लिया उसका बेड़ा पार
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.