(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shaadi Ke Totke: शादी में आ रही अड़चनों को तुरंत दूर करने के लिए करें ये टोटके, होगी चट मंगनी पट ब्याह
Shaadi Karne Ke Totke: अगर आपके माता-पिता आपकी शादी को लेकर परेशान हैं, तो यहां हम बता रहें हैं कुछ ऐसे टोटके जिसको अगर आप आजमाएंगे तो चट मंगनी पट ब्याह होगा.
Totke For Quick Marriage: बच्चे जब विवाह योग्य हो जाते हैं, तो माता–पिता को उनकी शादी की चिंता सताने लगती है. कई बार सब कुछ अच्छा होने के बावजूद भी शादी नहीं होती. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कई बार कुण्डली में दोष होने की वजह से भी शादी में अड़चन आती है. ग्रहों के कमजोर होने से शादी में कोई न कोई रुकावट आती ही रहती हैं. ऐसे में जरूरी है कि कुछ उपायों को आजमाया जाए ताकि विवाह में किसी भी प्रकार की अड़चने ना आएं. यहां हम आपको कुछ ऐसे टोटके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आपके घर में भी जल्दी शादी की शहनाई गूंजेगी.
शादी जल्दी होने के टोटके (Jaldi Shadi Hone Ke Totke)
टोटका 1
जब भी शादी के प्रस्ताव के लिए जाएं तो जाते समय थोड़ा गुड़ खाकर और पानी पीकर ही जाएं. काफी लाभ देखने को मिलेगा.
टोटका 2
रोज़ सुबह स्नान के बाद ब्रह्ममुहुर्त में ॐ सुर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं.
टोटका 3
जब दुल्हन को मेहंदी लग रही हो तब आप दुल्हन के हाथों से थोड़ी मेहंदी लगवा लें. ऐसा करने से विवाह का मार्ग जल्द से जल्द खुल जाता है.
टोटका 4
जब भी नहाएं तो नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहाएं. ऐसा रोज़ करें.
टोटका 5
भगवान शिव और पार्वती जी की एक साथ पूजा करें. शिवलिंग पर कच्चा दूध और साथ में कुमकुम चढ़ाएं.
टोटका 6
तांबे का एक चौकोर आकार का टुकड़ा लें और उसे ज़मीन में दबा दे. ऐसा करने से सूर्य ग्रह में जो बाधा आ रही हैं वो दूर हो जाएंगी.
टोटका 7
गुरुवार के दिन दो आटे के पेड़े में थोड़ी हल्दी लगा लें उसके साथ थोड़ा गुड़ और चने की गीली दाल भी लें और गाय को भोग लगाएं.
टोटका 8
आप जिस भी पलंग पर सोते हैं, उस पलंग के नीचे कोई भी लोहे की वस्तु अथवा कूड़ा-कबाड़ ना रखा रखें. इससे शादी में बाधा आती है.
टोटका 9
सोमवार के दिन 1200 ग्राम चने की दाल और सवा लीटर दूध दान करें. ऐसा हर सोमवार करें. यह तब तक करें जब तक आपकी शादी पक्की ना हो जाए.
टोटका 10
भगवान शिव कि उपासना करें और 15 नारियल लेकर भगवान शिव कि फोटो या फिर मूर्ति के आगे रखें.ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः इस मंत्र का जप करें. इसके बाद इन नारियलों को मंदिर में चढ़ा दें.
ये भी पढ़ें :-
Kamika Ekadashi Ke Upay: कामिका एकादशी के दिन अगर करेंगे ये उपाय, मिलेंगे लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.