Shadgrahi Yog 2025: सूर्य ग्रहण और षडग्रही योग मचाएगा कहर, क्या कोई बड़े नुकसान की आशंका!
Shadgrahi Yog 2025: 29 मार्च को साल 2025 का सबसे बड़ा गोचर होगा. जब शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन में गोचर करेंगे. इस दौरान मीन में षडग्रही योग बनेगा. साथ ही आज सूर्य ग्रहण भी रहेगा.

Shadgrahi Yog 2025: आज शनिवार, 29 मार्च 2025 को शनि देव अपना राशि परिवर्तन करके मीन राशि में जाने वाले हैं. जहां पर सूर्य, चंद्र, बुध, शुक्र और राहु पहले से ही मौजूद हैं. शनि देव के प्रवेश करने पर यह षडग्रही योग बनेगा और पूरे विश्व को प्रभावित करेगा. चन्द्रमा गोचर में आगे निकलता रहेगा, लेकिन 29 मार्च से 13 अप्रैल 2025 तक पंचग्रही योग मीन राशि में बना रहेगा.
ग्रहों की नई स्थिति विश्व में तनाव भरी परिस्थितियों उत्पन्न करने वाली है तथा विश्व के प्रमुख देश अमेरिका रूस, फ्रांस, जर्मनी, इजराइल और भारत के खिलाफ इस्लामिक कट्टरवाद और भौतिक विद्रोही जैसे संगठन आतंक फैलाने के इरादों में काफी हद तक कामयाब रहेंगे और यह समय किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा की ओर भी संकेत कर रहा है जो जल संबंधित क्षेत्र से हो सकती है अथवा जल से संबंधित कोई गंभीर रोग भी कुछ समय के लिए लोगों को परेशान कर सकता है.
भारत के लिए कैसा रहेगा समय?
विश्व में इस समय उथल-पुथल और विषाक्त वातावरण के चलते हुए राजनीतिक क्षेत्र में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ने की संभावनाएं बनी रहेगी. विश्व के प्रमुख राष्ट्रों में युद्ध में सम्मिलित राष्ट्र भारत से मैत्री संवाद करने के लिए प्रयासरत रहेंगे. यह समय विश्व के युद्धमय वातावरण के बीच में भारत को दो देशों के बीच शांति की कड़ी बन सकता है. पाकिस्तान कि भारत के प्रति नुकसान की नियत नहीं बदलेगी तथा यह बॉर्डर पर फौजी घटनाएं करके युद्ध में वातावरण बनाने की कोशिश करेगा तथा भारत की छवि को गिराने में षड्यंत्र भी कर सकता है.
मीन राशि के जातकों के लिये कैसा रहेगा समय?
यह ग्रह योग मीन राशि वालों के लिए बहुत अधिक कष्टकारी रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अच्छा नहीं कहा जाएगा तथा गृहस्थ जीवन में भी उथल-पुथल बढ़ सकती है. मानसिक तनाव में वृद्धि होगी. माइग्रेन सिर दर्द जैसी समस्या अचानक उठ खड़ी हो सकते हैं. शनि देव का इस राशि में आना अपने आप में ही एक बड़े बदलाव का समय भी कहा जाएगा. मीन राशि में राहु की उपस्थिति होना सबसे अधिक नकारात्मक बिंदु कहा जाएगा और मई 2025 तक मीन राशि वालों के लिए समय बहुत कठिन रहने वाला है.
अन्य राशियां- अन्य सभी राशियों के लिए भी यह पंचग्रही युक्ति कहीं ना कहीं दिक्कत परेशानियां उत्पन्न करने वाली है इसलिए यथासंभवम नवग्रह स्तोत्र का पाठ करना सभी के लिए लाभकारी रहेगा तथा मंगलवार एवं शनिवार को सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें.
ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण 29 मार्च को, क्या होगा असर किस राशि को है डरने की जरूरत?
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
