Shadow Is Inauspicious For Home: कई बार होता यह है कि जिंदगी अच्छी खासी चल रही होती है कि अचानक ब्रेक लग जाता है. कुछ समझ में नहीं आता कि आखिर हुआ क्या है? दिन प्रतिदिन परेशानियां कम होने के बजाए बढ़ती जाती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो जरा अपने घर पर नज़र दौड़ाइए और देखिए कि आपके घर पर किस की छाया पड़ रही है. क्योंकि घर पर पड़ने वाली ये छाया लोगों की अच्‍छी-भली जिंदगी को कई संकटों से घेर लेती है इसलिए इन चीजों की अनदेखी कभी नहीं करनी चाहिए. चलिए जानते हैं कि क्या हैं वो चीजें.


हमेशा इन बातों का रखें ध्‍यान



  • घर के मुख्‍य द्वार के सामने कभी भी सूर्य, ब्रह्मा, व‍िष्‍णु या फ‍िर श‍िवजी का मंद‍िर की छाया घर पर न पड़े.

  • घर की ऊंचाई से दोगुनी दूरी तक या फ‍िर घर के सामने मंद‍िर या देवालय नहीं होना चाह‍िए.

  • पूर्व, उत्‍तर और ईशान कोण में बड़ी चट्टान, बड़ा पत्‍थर या फ‍िर खंभा नहीं होना चाह‍िए.

  • घर के मुख्‍य द्वार के सामने पेड़, दीवार, कोना, खाई, कुआं और मंद‍िर की छाया दोनों नहीं पड़नी चाह‍िए.

  • घर के पास कब्र, लंबी गली या कोई बाधा नहीं होनी चाहिए, अगर ऐसा है तो ऐसी जगह पर न‍िवास स्‍थान बनवाने या खरीदने से बचना चाह‍िए.

  • वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, घर के सामने कीचड़ तो ब‍िल्‍कुल नहीं होना चाह‍िए.


ये भी पढ़ें :- Cancer Horoscope July 2022: कर्क राशि वाले जुलाई के महीने में जॉब और करियर पर दें विशेष ध्यान, जानें अपना मासिक राशिफल


Shani Dev: शनि देव को खुश करने के लिए जान लें ये सरल और असरदार उपाय


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.