Shagun Apshagun: शुभ-अशुभ संकेतों को लेकर हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें इनसे बचने की सलाह न जाने कब से देते आ रहे हैं. इतना ही नहीं ये लोग किसी यात्रा पर जाने से पहले भी शकुन और अपशकुन का विचार करते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर घर से बाहर जाते समय कुछ चीजें नज़र आ जाएं तो उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि इसको नजरअंदाज करना कई बार भारी पड़ जाता है. इसलिए यात्रा पर जाने से पहले अगर कुछ खास चीजें दिखाई दे जाएं तो उस काम को थोड़े समय के लिए टाल देना चाहिए.


इन चीज़ों को नज़रअंदाज़ न करें



  • यात्रा पर जाते समय अगर दूध उबल कर बर्तन से बाहर गिरता हुआ दूध दिख जाए तो यह अच्छा संकेत नहीं होता.ऐसे में थोड़ी देर रुक कर महामृत्युंजय मंत्र का 11 बार जप करने के बाद ही घर से बाहर निकलना चाहिए. 

  • अगर जाते समय बिल्ली या कुत्ते के रोने की आवाज सुनाई दे जाए तो यह अप्रिय घटना के होने की आशंका होती है. ऐसा होने पर भगवान शिव को बिल्वपत्र चढ़ाएं साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें उसके बाद ही यात्रा पर जाएं.

  • यात्रा पर जाते समय बीच में गाय के लगातार रंभाने की आवाज सुनाई दे तो यह भी एक अशुभ संकेत माना जाता है. इसलिए अगर संभव हो तो उस समय यात्रा को टाल दें. लेकिन काम जरूरी है तो यात्रा पर जाने से पूर्व गाय को घास खिलाकर और श्री कृष्ण का नाम लेकर निकलें.

  • घर से निकलने से पहल अगर कोई खाली बर्तन दिखाई पड़ जाए तो ये भी अपशकुन माना जाता है. ऐसे समय थोड़ी देर रूके और भगवान का ध्यान करें और उसके बाद ही दोबारा यात्रा शुरू करें.

  • अगर आपको टूटा हुआ आईना दिखाई दे जाए या फिर अचानक ही आईना टूट जाए तो ऐसी स्थिति में यात्रा को टाल देना बेहतर होता है। लेकिन, अगर जाना बहुत अधिक आवश्यक हो तो भगवान गणेश के दर्शन करें और उनसे यात्रा में आने वाले किसी भी प्रकार के विघ्न को हरने की प्रार्थना करें.

  • घर से निकलते ही अगर आपका पैर कीचड या गोबर में पड़ जाए तो समझिये कि आप किसी समस्या में पड़ने वाले हैं.


ये भी पढ़ें:- Dream About Tooth: सपने में दांत का टूटना, देता है इस बात का संकेत, हो जाएं सतर्क 


Vastu Tips: घर के कौन से कोनों में छिपी होती है कंगाली, जानें और करें ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.