Mahatma Gandhi Death Anniversary: भारत में हर साल स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए शहीद दिवस (Martyrs' Day) मनाया जाता है. भारत आज 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि मना रहा है. बापूजी के नाम से प्रसिद्ध महात्मा गांधी का भारत की आजादी में अतुलनीय योगदान रहा है. इन्हीं की बदौलत आज हम भारत में स्वतंत्रता की सांस ले रहें हैं.
30 जनवरी का काला दिन
भारत के इतिहास में 30 जनवरी का दिन एक काले दिन के तौर पर दर्ज है. इसी तारीख अर्थात 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. उस समय महात्मा की उम्र 78 वर्ष थी. महात्मा गांधी उस वक्त दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे.
आज 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख (सेना, वायु सेना और नौसेना) ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी याद में 2 मिनट के लिए मौन रहे.
अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी
महात्मा गांधी अहिंसा के प्रतीक थे. दुनिया के कई नेताओं ने उन्हें अपना प्रेरणास्रोत माना. अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकार आंदोलन के नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर, दक्षिण अफ्रीकी लोगों के महान नेता नेल्सन मंडेला, दलाई लामा और अल्बर्ट आइंस्टीन गांधी के प्रति अगाध श्रद्धा रखते थे.
गांधी का दर्शन
महात्मा गांधी आज हमारे बीच तो जिंदा नहीं हैं परंतु उनके विचार और उनके दर्शन आज भी जिंदा हैं. उनके विचार आज भी देश वासियों को आगे बढ़ाने और उन्हें सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. गांधी का दर्शन तीन सिद्धांतों पर आधारित है-
1. अहिंसा,
2. सत्य के लिए संघर्ष (सत्याग्रह)
3. राजनीतिक स्वतंत्रता (स्वराज)
महात्मा गांधी के अनमोल विचार
- सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं, बस उनके दृष्टिकोण अलग-अलग हैं.
- कमजोर कभी क्षमा नहीं कर सकते, क्षमा तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता और पहचान है.
- खुशियां तभी हैं जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, वह सामंजस्य में हों.
- ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छा शक्ति से आती है.
- अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद.
- अपने आपको जीवन में ढूंढना है तो लोगों की मदद में खो जाओ.
- किसी भी व्यक्ति के विचार ही सबकुछ है. वह जो सोचता है, वैसा ही बन जाता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.