Shakun Apshakun: रात में कुत्ते का रोना माना जाता है अपशकुन, जानिए क्या है इसकी वजह
Shakun Apshakun In Hindi: रात में कुत्ते का रोना बहुत अपशकुन माना जाता है. अपशकुन शास्त्र के अनुसार कुत्ते का रोना आने वाली किसी बड़ी मुसीबत का संकेत होता है.
Shakun Apshakun Sanket: हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाओं को शकुन-अपशकुन से जोड़ कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. जैसे किसी पशु-पक्षी का दिखना, अचानक छींकना या फिर किसी जानवर के रोने की आवाज. इसी तरह रात में कुत्ते का रोना बहुत अपशकुन माना जाता है. अपशकुन शास्त्र के अनुसार कुत्ते का रोना आने वाली किसी बड़ी मुसीबत का संकेत होता है. आइए जानते हैं कि कुत्ते की रोने की आवाज किस तरह के संकेत देती है.
किसी अनहोनी का संकेत
रात में कुत्ते के लगातार भौंकने या रोने का मतलब है कि कुछ अनहोनी होने वाली है. कुत्ते का रोना बहुत अपशकुन माना जाता है. शकुन शास्त्र के मुताबिक कुत्ता अगर किसी के घर के सामने रोए तो यह उस घर पर कोई मुसीबत आने का संकेत है. वहीं घर से निकलते समय रोता कुत्ता दिख जाए तो माना जाता है कि आपके काम में कोई बाधा आ सकती है. इसके अलावा अगर घर का पालतू कुत्ता अचानक रोने लगे या फिर खाना छोड़े दे तो यह भी घर में आने वाले संकट का संकेत होता है.
कुत्तों को दिखती हैं आत्माएं
माना जाता है कि कुत्तों को अपने आसपास की आत्माएं दिखाई देती हैं और किसी अपने की आत्मा दिखने के बाद वो रोने लगते हैं. कुत्तों की सूंघने और देखने की शक्ति सबसे ज्यादा होती है, इसलिए वो किसी भी अनहोनी का पता तुंरत लगा लेते हैं.
Somwar Upay: भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो सोमवार के दिन जरूर करें ये 6 काम, पूरी होगी हर मनोकामना
Capricorn Traits: एक साथ कई काम करने में माहिर होते हैं मकर राशि वाले, जानें इनकी खूबियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.