Shakun Apshakun: यात्रा पर जाने से पहले नहीं देखनी चाहिए ये 3 चीजें, माना जाता है अपशकुन
Superstitions About Travel: यात्रा पर जाने से पहले कुछ चीजों का दिखना अपशकुन माना जाता है. आइए जानते हैं किन चीजों को देखने के बाद यात्रा टाल देनी चाहिए. जाना जरूरी हो तो कुछ उपाय करके घर से निकलें.
Shakun Apshakun In Hindi: हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाओं को शकुन-अपशकुन से जोड़ कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. खासतौर से किसी यात्रा पर जाने से पहले लोग शकुन और अपशकुन पर जरूर ध्यान देते हैं. यात्रा पर जाने से पहले कुछ चीजों का दिखना अपशकुन माना जाता है. आइए जानते हैं किन चीजों को देखने के बाद यात्रा टाल देनी चाहिए. अगर जाना जरूरी हो तो उसे जुड़े कुछ उपाय करके ही घर से निकलें.
टूटा आईना
शकुन शास्त्र में टूटे हुआ आइए को बहुत अशुभ माना गया है.यात्रा पर जाने से पहले अगर टूटा आईना दिख जाए या फिर अचानक कहीं से गिरकर शीशा टूट जाए तो यह अपशकुन माना जाता है. टूटा आईना आने वाली परेशानियों के बारे में बताता है. ऐसी स्थिति में यात्रा को टाल देना ही बेहतर होता है. अगर यात्रा पर जाना जरूरी हो तो गणपति की आराधना करके ही घर से निकलें.
खाली बर्तन देखना
शकुन शास्त्र के अनुसार यात्रा पर जाने से पहले अगर कोई खाली बर्तन या खाली बाल्टी दिख जाए तो यह अपशकुन माना जाता है. हो सकता है कि आप जिस काम से जा रहे हों उसमें आपको सफलता ना मिले. ऐसा होता है तो कुछ देर रुक कर भगवान का ध्यान करें और इसके बाद यात्रा शुरू करें.
रोता हुआ कुत्ता या बिल्ली
यात्रा पर जाने से पहले रोती बिल्ली या कुत्ता दिख जाए तो इसे अपशकुन माना जाता है. ऐसे में बाहर निकलने से किसी अनहोनी की संभावना बनी रहती है. यह घर पर आने वाले किसी विपत्ति का भी संकेत देता है. ऐसे में यात्रा को टाल देना ही बेहतर है. अगर यात्रा पर जाना जरूरी हो तो शिव चालीसा का पाठ करने के बाद ही यात्रा पर निकलें.
Astro Tips: हर दिन ये 5 काम करने से चमकती है किस्मत, नहीं होती धन की कमी
Jyotish Upay: गाय को पहली रोटी क्यों खिलाई जाती है? जानें ये पौराणिक मान्यता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.