Shakun Apshakun In Hindi: हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाओं को शकुन-अपशकुन से जोड़ कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. किसी खास पशु-पक्षी का दिखना, अचानक छींकना, किसी के रोने की आवाज, बिल्ली का रास्ता काटना ऐसी कुछ घटनाएं शकुन-अपशकुन के बारे में बताती हैं. आइए जानते हैं कि इनमें से कौन सी घटना शुभ और कौन सी अशुभ होती है. 


शकुन संकेत देने वाली घटनाएं


किसी जरूरी काम से घर से निकल रहे हों और गाय दिख जाए तो यह शुभ शकुन माना जाता है. घर से निकलते ही गाय के रंभाने की आवाज सुनाई दे जाए तो माना जाता है कि आपको अपने काम में शुभ परिणाम मिलेंगे. काम के लिए घर से निकल रहे हों और कोई महिला अपने गोद में अपनी संतान लिए दिख जाए तो यह भी शुभ संकेत होता है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति का शव पूरे गाजे-बाजे के साथ दिखाई दे तो माना जाता है कि आपके सारे कार्य संपन्न होंगे. बिल्ली का बच्चा दिखाई दे तो मतलब की आपको धन लाभ होने की संभावना है.


घर की छत पर पक्षी कोई आभूषण गिरा दे तो शकुन शास्त्र के अनुसार आपको जल्द लक्ष्मी मां की कृपा मिलने वाली है. वहीं घर से निकलते समय किसी भिखारी का मिलना भी शुभ माना जाता है. भिखारी को कुछ दान देकर ही आगे बढ़ना चाहिए, यह शकुन कर्ज मुक्ति का संकेत देता है.


अपशकुन संकेत वाली घटनाएं


कुछ घटनाएं संकेत देती हैं कि आपके जीवन में कुछ अनहोनी होने वाली है. अगर आपके हाथ से बार-बार दूध गिरे तो इसे बड़ी धनहानि का संकेत माना जाता है. अचानक कौवा कंधे पर आकर बैठ जाए तो यह भी आने वाले दुर्भाग्य की तरफ इशारा करता है. सोने का आभूषण खो जाना भी धन हानि और मान-सम्मान में कमी का संकेत देता है. घर से बाहर निकल रहे हों और रास्ते में कोई सिक्का या नोट मिल जाए तो आपके काम में कोई अड़चन आ सकती है.


Libra Traits: चालाक, रोमांटिक और खुशमिजाज, ये बातें तुला राशि वालों को बनाती हैं खास


Swapna Shastra: क्या आपको भी अक्सर आते हैं छिपकली के सपने? इन अशुभ घटनाओं का संकेत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.