Billi Se Jude Shakun Apshakun: भारत में ऐसी मान्यता है कि अगर काली बिल्ली आपका रास्ता काट दे तो यह अशुभ होता है. हालांकि, दुनिया के कुछ हिस्सों में, इसे वास्तव में सौभाग्य माना जाता है. ब्रिटेन, जर्मनी, आयरलैंड और जापान में आपकी यात्रा पर एक काली बिल्ली का आना भाग्यशाली है. इस बीच, भारत में, यह एक अपशगुन माना जाता है क्योंकि, भारत में, काला रंग आमतौर पर भगवान शनि के साथ जुड़ा होता है. ज्योतिष में, यह माना जाता है कि भगवान शनि आपको बाहर न जाने की चेतावनी देने की कोशिश कर रहे होंगे. या काम में देरी होगी. भारत के अलावा की ऐसे देश है जहां बिल्ली से जुड़े शकुन और अपशकुन देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.


बिल्ली से जुड़े शकुन-अपशकुन



  • भारतीय मान्यता के अनुसार बिल्ली का घर के आसपास रोना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि यह जीवन में नकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है.

  • एक अन्य भारतीय मान्यता के अनुसार  अगर बिल्ली रास्ता काट जाए तो माना जाता है कि व्यक्ति जिस कार्य के लिए निकल है वो पूरा नहीं होगा.

  • साथ ही यदि बिल्ली घर में दूध पी जा तो यह आर्थिक नुकसान का संकेत माना जाता है.

  • वहीं इसके विपरीत कुछ अन्य देशों में बिल्ली से जुड़े शकुन भी देखने को मिलते हैं. जैसे इंडोनेशिया में माना जाता है कि यदि काफी समय से क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही तो बिल्ली के ऊपर पानी डालने से बारिश की संभावना बढ़ जाती है.

  • इसके अलावा  जापान में काली बिल्ली को शुभता का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि यदि किसी घर में काली बिल्ली दिख जाए तो वहां से नकारात्मक प्रभाव दूर हो जाता है.

  • इसके अलावा कोई बिल्ली यदि घर में अपने पंजे से मुंह साफ करती नजर आती है तो इसका अर्थ है आपके घर कोई मेहमान आने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें :- Fragrance For Planet: खुशबू से करें नवग्रहों को शांत, ग्रहों की पसंद अनुसार इत्र लगाकर पाएं दोषों से मुक्ति


Chanakya Niti: इन 4 चीजों से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं, न करें अनदेखा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.