Shakun Apshakun: काली बिल्ली का रास्ता काटना अनहोनी घटना का संकेत, जानें क्यों माना जाता है अपशकुन?
Black Cat Superstitions: शकुन शास्त्र में काली बिल्ली का रास्ता काटना बहुत अपशकुन माना जाता है. काली बिल्ली अगर रास्ता काट जाए तो यह किसी बड़ी मुसीबत का संकेत है.
Shakun Apshakun in Hindi: शकुन शास्त्र में कई ऐसी घटनाएं बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देती हैं. शुकन शास्त्र में काली बिल्ली रास्ता काटना बहुत अपशकुन माना जाता है. घर से निकलते ही अगर काली बिल्ली रास्ता काट दे तो इससे किसी अशुभ घटना का संकेत मिलता है.
यही वजह है कि कहीं आने-जाने पर बिल्ली अचानक रास्ता काट दे तो लोग अपना रास्ता बदल देते हैं. वहीं कुछ लोग इसके अशुभ प्रभाव से बचने के लिए कुछ टोटके आजमाते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर काली बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ क्यों माना जाता है.
काली बिल्ली क्यों होती है अशुभ?
काली बिल्ली का इस्तेमाल ज्यादातर तंत्र-मंत्र की साधना में होता है. काली बिल्ली काली शक्तियों का प्रतीक मानी जाती हैं. माना जाता है कि काली बिल्ली अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आती है. कई जगहों पर काली बिल्ली को शैतानी शक्तियों एकसाथ जोड़ कर देखा जाता है. आते-जाते काली बिल्ली अगर रास्ता काट दे तो कुछ अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है. काली बिल्ली अगर घर में रखा दूध पी जाए तो, उस घर में आर्थिक परेशानी आने की संभावना बनी रहती है.
बिल्लियों से जुड़ी मान्यताएं
शकुन शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हों और ऐसे में आपका रास्ता काली बिल्ली काट दे तो बहुत संभावना है कि आपका वो काम ना बनें. हो सकता है कि आपके सामने ऐसी स्थिति बन जाए कि आप वो काम ही ना कर पाएं. अगर घर में बिल्ली बार-बार आती है तो इसका बुरा असर घर के सदस्यों की सेहत पर भी पड़ता है.
माना जाता है कि काली बिल्ली अपने साथ घर में कई नकारात्मक ऊर्जाएं लाती है. घर में अचानक से काली बिल्ली ज्यादा आने लगे तो इससे किसी अनहोनी घटना का संकेत मिलता है. माना जाता है कि काली बिल्ली शरीर पर कूद जाए तो आप बीमार भी पड़ सकते हैं. घर में बिल्ली के रोने की आवाज सुनायी दे तो इसका मतलब यह है कि आपको कोई अशुभ समाचार मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
हरियाली तीज कब है? जानिए क्यों मनाया जाता है यह त्योहार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.