Shakun Shastra: शकुन शास्त्र के अनुसार जीवन की कई घटनाएं किसी ना किसी शकुन-अपशकुन का संकेत देती हैं. कई ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें करना शुभ माना जाता है. वहीं कुछ चीजें बहुत अपशकुन मानी जाती हैं. आभूषण को लेकर भी शकुन-अपशकुन से जुड़ी कई मान्यताएं चली आ रही हैं. जैसे सोने का खोना अपशकुन माना जाता है. यह किसी अनहोनी का संकेत देता है. गहनों से जुड़े कुछ शकुन-अपशकुन के बारे में.


सोने का खोना


शास्त्रों में सोने को लक्ष्मी का रूप माना गया है. सोना खोना किसी तरह की विपत्ति के आने का संकेत होता है. सोना खोना आने वाले बुरे समय का संकेत देता है. माना जाता है कि नाक में पहना हुआ सोना खो जाए तो इससे मान-सम्मान में कमी आती है. सोने का बाजूबंद खो जाए तो यह भी आने वाली परेशानियों का कारण माना जाता है. सोने की बाली खो जाए तो माना जाता है कि कोई बुरी खबर मिलने वाली है. सोने की माला खोने का मतलब है कि कोई आर्थिक हानि होने वाली है. इसी तरह सोने की अंगूठी खोने को खराब स्वास्थ्य से जोड़ कर देखा जाता है.


चांदी की पायल-बिछिया


सोने का संबंध गुरू ग्रह से है और इसके खोने पर इस ग्रुह का अशुभ प्रभाव पड़ने  लगता है. वहीं चांदी की पायल खोना भी अपशकुन माना जाता है. कहा जाता है कि दाएं पांव की पायल खो जाए समाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है. वहीं बाएं पांव की पायल खोना यात्रा में किसी दुर्घटना का संकेत देता है. बिछिया का खोना पति की सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. यह खराब आर्थिक स्थिति का भी संकेत देते है.


Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर करें ये उपाय, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, करें गोपाल स्तुति और ये उपाय


Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय, हर मनोकामना पूरी करेंगे कान्हा जी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.