Astrology : घरों में अक्सर छिपकली को देखा जाता है, और छिपकली का हमारे शरीर में चढ़ना या गिरना आम बात है. छिपकली एक ऐसा जीव है जिसके मानव शरीर में चढ़ने के शुभ और अशुभ फल होते हैं, छिपकली के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए अकसर लोग छिपकली के पास जाने से कतराते हैं और इसके साथ-साथ प्रायः ज्यादातर लोग छिपकली के चढ़ने के प्रभावों को जानने के लिए उत्सुक होते हैं. शुभता के अच्छे प्रभाव आपको मानसिक शांति और प्रसन्नता देते हैं वहीं अशुभता के बुरे प्रभाव आपको भविष्य के लिए अलर्ट करते हैं ताकि आप आने वाली समस्याओं का सामना करने के लिए पहले से सतर्क हो जाएं.
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दोनों पैरों और घुटने में छिपकली का चढ़ना शुभ होता है या अशुभ, इस बारे में बताएंगे. साथ ही साथ इसके अशुभता से बचाव के कुछ उपाय भी आपके साथ साझा करेंगे.
शुभ प्रभाव -
- दाएं तलवे पर छिपकली का छूना, लाता है ऐश्वर्य
- दाएं पैर या घुटने पर छिपकली गिरना शुभ होता है.
- अगर बात करें दाएं पैर या घुटने की तो ये आपको शुभ संकेत देता है.
- दाएं पैर या घुटने पर छिपकली गिरना अचानक धन लाभ की ओर इशारा करती है.
- आप किसी लंबी यात्रा का प्लान कर सकते हैं जो आपके लिए बहुत आरामदायक और लाभदायक साबित होगी.अगर आप नियमित तौर पर यात्रा करते हैं तो आपको सतर्कता के साथ और पर्याप्त प्रबंध के साथ यात्रा के लिए निकलना चाहिए.
अशुभ प्रभाव -
वहीं बात करें बाएं पैर या घुटने की तो यहां पर छिपकली गिरना अशुभ फल देने वाला होता है. इसके परिणामस्वरूप आपको किसी भी प्रकार की पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या भी हो सकती है. आपके द्वारा लिये गये कुछ महत्वपूर्ण निर्णय गलत हो जाए जिसके लिए आपको बाद में पछताना पड़े. इसलिए आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले भली प्रकार विचार-विमर्श कर ले. कोई निर्णय लेने से पहले सतर्कता बरते.
- बाएं पैर के तलवे में छिपकली का गिरना व्यापार में हानि का संकेत देता है और साथ ही धन हानि के आशंका भी बनते हैं.
- छिपकली यदि सिर पर गिरे तो इसका संबंध बीमारी से है. इससे जीवन शक्ति का हृास होता है.
- छिपकली का व्यक्ति की भौंह पर गिरना धन हानि का सूचक है.
निवारण -
इस समस्या के निवारण के लिए कुछ उपाय आपको बताए जा रहें है, जिनके करने से छिपकली के गिरने से होने वाले अशुभ फल से बचा जा सकता है.
- आपको थोड़ी सी काला तिल और उड़द को अपने उस अंग से उतारना चाहिए जिस अंग पर छिपकली गिरी है. उतारने के पश्चात काली तिल और उड़द को गाय को खिला दें और बाद में स्नान करें.
- छिपकली के गिरने के बाद नहा लें. शिव जी के मंदिर में दूध चढ़ाएं और अशुभता से बचने के लिए भगवान से प्रार्थना करें.
- सिर पर छिपकली गिरने के उपाय में एक मुठ्ठी नमक लेकर चौराहे पर डाल दें फिर घर आकर नहा लें.
इन उपायों को करके आप छिपकली गिरने के कारण होने वाले बुरे प्रभावों से बच सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
ज्योतिष: अगर आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी का नाम इन अक्षर से होता है शुरू, तो आप हैं भाग्यशाली