Shakun Apshakun: घर में कनखजूरा रेंगता दिखे तो मिलते हैं ये संकेत, जानें इससे जुड़े शकुन-अपशकुन
Shakun Apshakun In Hindi: घरों में कनखजूरा रेंगते दिखना आम बात है. शकुन शास्त्र के अनुसार कनखजूरा कई तरह के संकेत देता है. इनमें से कुछ शकुन तो कुछ अपशकुन मानी जाती हैं.
Kankhajura Shakun Apshakun: जीवन में घटने वाली कई घटनाओं को शकुन-अपशकुन से जोड़ कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. घरों में कनखजूरा रेंगते दिखना आम बात है. शकुन शास्त्र के अनुसार कनखजूरा अपनी प्रकृति के हिसाब से कई तरह के संकेत देता है. इनमें से कुछ शकुन तो कुछ अपशकुन मानी जाती हैं. आइए जानते हैं कनखजूरे से जुड़े शकुन-अपशकुन के बारे में.
राहु का प्रतीक है कनखजूरा
कनखजूरा को राहु का प्रतीक माना गया है. कहा जाता है कि कनखजूरे को मारने से कुंडली में राहु की स्थिति खराब होती है और व्यक्ति के इसके नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ते हैं. अगर आपके घर में अक्सर कनखजूरा निकलता है तो इसे मारने की बजाय इसे उठाकर घर से बाहर फेंक दें.
ऐसा कनखजूरा देता है दुर्भाग्य का संकेत
घर मे कनखजूरा कहीं भी नजर आ सकता है.फर्श पर रेंगता हुआ कनखजूरा अशुभ माना जाता है. घर के मुख्य द्वार, शौचालय और सीढ़ियों पर अगर कनखजूरा रेंगता दिखे तो ये राहु कमजोर होने के संकेत होते हैं. यह संकेत देता है कि आने वाले समय घर का कोई सदस्य बीमार हो सकता है. इसकी वजह से घर के सदस्यों के बीत मतभेद होता रहता है. इन जगहों पर कनखजूरा दिखे तो उसे बाहर फेंक देना चाहिए.
सौभाग्य का संकेत भी देता है कनखजूरा
कनखजूरे का दिखना हमेशा अपशकुन नहीं होता है. कभी-कभी ये सौभाग्य का भी संकेत देता है.पूजा घर में कनखजूरे का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. घर में अचानक से कनखजूरा रेंगते हुए दिखे और अचानक गायब हो जाए तो इसका मतलब है कि आपका कोई जरूरी काम पूरा होने वाला है. वहीं घर के किसी कोने में अगर मरा हुआ कनखजूरा दिखता है तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर आने वाली कोई बड़ी समस्या टल गई है.
Lucky Gemstone: किस्मत बदल देते हैं ये दो रत्न, आर्थिक लाभ और सफलता के लिए करें धारण
Shani Dev: आज शनिवार 'शनि देव' की कृपा पाने के लिए कर लें 'शनि चालीसा' का पाठ, बना है उत्तम संयोग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.