Shakun Apshakun For Dog In Hindi: प्राचीन समय से हिंदू धर्म में पशु-पक्षियों को लेकर शकुन-अपशकुन की कईं मान्यताएं चली आ रही हैं. इनमें से कुछ मान्यताएं कुत्तों से भी जुड़ी हैं.कुत्ता भी अपने व्यवहार से कुछ ऐसी ही शगुन और अपशगुन की बातें बताता है. हालांकि इन बातों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है मगर फिर भी लोग इन बातों पर विश्वास करते आ रहे हैं. कुत्ता एक ऐसा ही प्राणी है, जिसे शौकिया तौर पर पाला जाता है.कुत्ते बहुत वफादार होते हैं और ये घरों की रखवाली भी बखूबी करते हैं. यहां हम आपको कुत्तों से जुड़े कुछ ऐसे ही शकुन-अपशकुन के बारे में बता रहे हैं
कुत्ते से जुड़े शगुन और अपशगुन
- अगर आप घर से किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं और कोई कुत्ता रास्ते में भौंकते हुए आपका रास्ता रोकने लगे तो तो समझ जाएं कि आपको काम असफलता मिलने की आशंका है.
- यात्रा के दौरान अगर कुत्ता अपने मुख में रोटी, पूड़ी या अन्य कोई खाद्य पदार्थ लाता दिखे तो धन लाभ होने की संभावना बनती है.
- किसी रोगी के सामने कुत्ता अपनी पूंछ या ह्रदय स्थल बार-बार चाटे तो बहुत ही जल्दी उस रोगी की मृत्यु होने की संभावना रहती है.
- अगर खाना खाते समय कुत्ता रो पड़े तो ये आपके ऊपर आने वाले संकट को दर्शाता है. रात के वक्त घर के बाहर अगर कुत्ता रोता है तो उसके रोने का मतलब है कि घर में किसी की मृत्यु होने वाली है.
- एक ही जगह पर बहुत से कुत्ते एकत्रित होकर भौंके तो वहां रहने वाले लोगों पर कोई बड़ी विपत्ति आती है.
- खाना खाते समय यदि कोई कुत्ता सामने आकर अपनी पूंछ उठाकर सिर को हिलाता है तो वह खाना नहीं खाना चाहिए क्योंकि वह भोजन करने से रोगी होने की संभावना रहती है.
- अगर कुत्ता पेड़ के नीचे खड़ा होकर भौंकता है तो ये अच्छी वर्षा का संकेत होता है.
- अगर कुत्ता जीभ से पेट को छूता हुआ दिखाई दे तो समझ जाएं कि किसी चीज का लाभ होने वाला है.
- कुत्ता यदि अचानक धरती पर अपना सिर रगड़ते दिख जाए और यह क्रिया वो बार-बार करे तो समझ जाएं कि उस स्थान पर गड़ा धन होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें :- Haldi Ki Mala: चल रहा है बुरा समय, तो हल्दी की माला से होंगे ये लाभ
Shanti Mantra :घर में चाहिए सुख-शांति तो करें इन मंत्रों का जाप, कभी नहीं होगी कलह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें