Shubh Ashubh Sanket: उबलता दूध गिरना क्यों माना जाता है अपशकुन? मिलते हैं ये अशुभ संकेत
Milk Superstitions: शकुनशास्त्र में दूध को कई शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ कर देखा जाता है. माना जाता है कि गैस पर चढ़ा दूध बार-बार गिरने से चंद्र दोष लगता है. जानते हैं दूध से जुड़े संकेत के बारे में.
Shakun Apshakun In Hindi: दूध का इस्तेमाल सेहत ही नहीं बल्कि पूजा-पाठ के लिए भी किया जाता है. आध्यात्मिक रूप से भी दूध का खास महत्व होता है. धार्मिक रूप से कच्चे दूध का इस्तेमाल शिवलिंग पर चढ़ाने से लेकर पूजन सामग्री में रखने तक में होता है. शकुनशास्त्र में भी दूध को कई शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ कर देखा जाता है. वास्तु में दूध को चंद्रमा का कारक माना जाता है. इसके अनुसार उबलता हुआ दूध गिरना बहुत अपशकुन होता है. माना जाता है कि गैस पर चढ़ा दूध बार-बार गिरने से चंद्र दोष लगता है और घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है. आइए जानते हैं कि उबलका दूध गिरने पर किस तरह के अशुभ संकेत मिलते हैं.
उबलता दूध गिरने के अशुभ संकेत
- वास्तु के अनुसार गैस पर उबलता दूध बार-बार गिरने का घर के सदस्यों पर मानसिक तौर से पड़ता. गिरता दूध चंद्र दोष बढ़ाटा है और इसकी वजह से घर में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है. मानसिक के साथ-साथ आर्थिक तौर पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
- गैस पर दूध उबालते समय आग का इस्तेमाल होता है और जो मंगल का कारक होता है. मंगल और चंद्रमा एक-दूसर के घोर विपरीत माने जाते हैं. उबलते दूध का हर बार गिरना परिवार में झगड़े की स्थिति पैदा करता है. चंद्रमा और मंगल के मिलने से घर में दरिद्रता आने लगती है.
- दूध का उबलकर कभी-कभी गिरना सामान्य हो सकता है लेकिन अक्सर होना इस बात की तरफ इशारा करता है कि घर में कोई वास्तु दोष है. वास्तु दोष के कारण घर में कभी भी सुख-समृद्धि नहीं आती है और पैसों की तंगी हमेशा बनी रहती है.
- घर का कोई सदस्य किसी जरूरी काम से बार जा रहा हो और उस वक्त गैस पर चढ़ा दूध खौलकर गिर जाए तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है. ऐसे में बहुत संभावना है कि आप जिस काम से बाहर जा रहे हों वा ना बने. उबलता दूध गिरना किसी बीमारी के आने की तरफ भी इशारा करता है.
- मान्यता है कि दूध के उबलकर गिरने से देवी अन्नपूर्णा नाराज होती हैं. अगर आपके साथ अक्सर यह होता है तो आपको देवी मां से क्षमा मांगनी चाहिए. चंद्र दोष से बचने के लिए मोती धारण करना और चंद्रदेव को जल चढ़ाना उत्तम रहता है. चंद्रमा और मंगल ग्रह को शांत करने के उपााय भी किए जाने चाहिए. घर से बाहर निकलते वक्त दूध गिर जाए तो भगवान को कुछ मीठा अर्पण करने के बाद ही घर से निकलें.
ये भी पढ़ें
नए साल में इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान, आ सकती हैं बड़ी मुश्किलें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.